ETV Bharat / city

सवाई भाट का डेब्यू सॉन्ग 'सांसें' आज होने जा रहा है रिलीज, हिमेश रेशमिया ने पोस्ट कर लिखी ये बात - इंडियन आइडल सीजन 12 में सवाई भाट

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में धमाल मचाने वाले नागौर के सवाई भाट (Sawai Bhatt New Song) का पहला वीडियो सॉन्ग आज रिलीज होने जा रहा है. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के इस वीडियो एलबम का पहला गाना आज दोपहर एक बजे रिलीज होगा. इसकी जानकारी हिमेश रेशमिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.

Sawai Bhatt New song
Sawai Bhatt New song
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:50 AM IST

नागौर. सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले नागौर के सवाई भाट का पहले गाने का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. एल्बम 'हिमेश के दिल से' के पहले गाने को सवाई भाट ने अपनी आवाज दी है. बीते दिनों गाना रिकॉर्ड होने की जानकारी हिमेश रेशमिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी.

Sawai Bhatt New song
रिलीज को लेकर हिमेश रेशमिया की पोस्ट ( फेसबुक और इंस्टाग्राम)

इंडियन आइडल-12 के टॉप 8 में रहने के बाद सवाई भाट शो से बाहर हो गए थे. जिससे उनके फैन निराश हो गए थे. यहां तक कि बिग बी अमिताभ बच्चन की नातिन ने भी निराशा जाहिर की थी. लेकिन जल्द ही उन्हें सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की एलबम से पहला ब्रेक मिला.

Sawai Bhatt New song
अमिताभ की नातिन नव्या भी हो गईं थी मायूस

हिमेश रेशमिया ने पोस्ट करते हुए लिखा है सुरूर 2021 टाइटल ट्रैक की सुपर सफलता के बाद मेरी नई एलबम 'हिमेश के दिल से' का पहला गाना 'सांसे' आज रिलीज होने जा रहा है. मेरे संगीत लेबल हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ के लिए, गीत को प्रतिभाशाली सवाई भाट ने इसे गाया है. इसे अपना सारा प्यार दें, गीत दोपहर 1 बजे रिलीज होगा.

पढ़ेंः सवाई भाट ने सच कहा था- जल्द लौटूंगा, अब हिमेश रेशमिया के साथ आ रहा है पहला VIDEO सॉन्ग

अपने पहले गाने को लेकर हिमेश रेशमिया की पोस्ट पर सवाई भाट ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि 'मैं बहुत उत्साहित हूं और हिमेश सर का आभारी हूं कि उन्होंने ने मुझे उनके नए एलबम 'हिमेश के दिल से' में उनके कंपोज किए गाने 'सांसे' को गाने का मौका दिया. आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें. हिमेश रेशमिया के एल्बम से सवाई भाट के ब्रेक सॉन्ग को लेकर फैंस इंतजार कर रहे थे. आज जब गाना रिलीज होने जा रहा है तो फैंस में जबरदस्त उत्साह है.

नागौर. सिंगिंग टैलेंट शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले नागौर के सवाई भाट का पहले गाने का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. एल्बम 'हिमेश के दिल से' के पहले गाने को सवाई भाट ने अपनी आवाज दी है. बीते दिनों गाना रिकॉर्ड होने की जानकारी हिमेश रेशमिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी.

Sawai Bhatt New song
रिलीज को लेकर हिमेश रेशमिया की पोस्ट ( फेसबुक और इंस्टाग्राम)

इंडियन आइडल-12 के टॉप 8 में रहने के बाद सवाई भाट शो से बाहर हो गए थे. जिससे उनके फैन निराश हो गए थे. यहां तक कि बिग बी अमिताभ बच्चन की नातिन ने भी निराशा जाहिर की थी. लेकिन जल्द ही उन्हें सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की एलबम से पहला ब्रेक मिला.

Sawai Bhatt New song
अमिताभ की नातिन नव्या भी हो गईं थी मायूस

हिमेश रेशमिया ने पोस्ट करते हुए लिखा है सुरूर 2021 टाइटल ट्रैक की सुपर सफलता के बाद मेरी नई एलबम 'हिमेश के दिल से' का पहला गाना 'सांसे' आज रिलीज होने जा रहा है. मेरे संगीत लेबल हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ के लिए, गीत को प्रतिभाशाली सवाई भाट ने इसे गाया है. इसे अपना सारा प्यार दें, गीत दोपहर 1 बजे रिलीज होगा.

पढ़ेंः सवाई भाट ने सच कहा था- जल्द लौटूंगा, अब हिमेश रेशमिया के साथ आ रहा है पहला VIDEO सॉन्ग

अपने पहले गाने को लेकर हिमेश रेशमिया की पोस्ट पर सवाई भाट ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि 'मैं बहुत उत्साहित हूं और हिमेश सर का आभारी हूं कि उन्होंने ने मुझे उनके नए एलबम 'हिमेश के दिल से' में उनके कंपोज किए गाने 'सांसे' को गाने का मौका दिया. आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें. हिमेश रेशमिया के एल्बम से सवाई भाट के ब्रेक सॉन्ग को लेकर फैंस इंतजार कर रहे थे. आज जब गाना रिलीज होने जा रहा है तो फैंस में जबरदस्त उत्साह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.