जयपुर. यदि आपने अभी तक अपने वाहन पर फास्ट टैग नहीं लगवाया है तो जरूर लगवा लें. क्योंकि एनएचएआई ने सभी कैशलेन को बंद कर दिया है. अब टोल प्लाजा से निकलने के लिए वाहनों पर फास्टैग होना अनिवार्य है.
यदि कोई गाड़ी बिना फास्टैग के वाहन टोल से निकलती है तो उससे दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा. हालांकि अच्छी बात ये है कि फास्टैग लागू होने के पहले दिन प्रदेश के करीब 88.02 फ़ीसदी लोगों ने फास्टैग से भुगतान किया. लेकिन 11.51 फ़ीसदी लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने अपने वाहन में फास्टैग नहीं लगवा रखा है.
ऐसे में अब वाहन चलाने वाले सभी लोगों को फास्टैग लगाना भी अनिवार्य हो गया है. ई पेमेंट का बात की जाए तो फास्टैग पर पहले दिन कुल 0.47 फीसदी लोगो ने ई पेमेंट किया है. 11. 51 फ़ीसदी लोगों ने मैनुअल भुगतान किया.
एनएचआई ने सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन को बंद करने के बाद फास्टैग लेनी अनिवार्य की है. फास्टैग में पहले दिन करीब 6 लाख 86 हज़ार 419 वाहन टोल प्लाजा से निकले हैं. एनएचएआई को कुल 10 करोड़ 58 लाख 57 हज़ार 261 रुपये काटोल संग्रहण भी एनएचएआई के द्वारा किया गया है. फाटक से निकलने वाले वाहनों की बात की जाए तो कुल 604211 फास्टैग वाहन टोल नाकों से निकले.
पढ़ें -बहरोड़ टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, युवक पर लाठी डंडों से किया हमला
3228 चालकों ने ई पेमेंट भी किया है. बिना फास्टैग टोल पर कुल 78 हज़ार 980 वाहन भी पहले दिन टोल प्लाजा पर पहुंचे. बता दें कि एनएचएआई के सीजीएम एमके जैन खुद इस पूरे मामले को लेकर मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.
बिना फास्टैग टोल पर जाने से वसूला जुर्माना
NHAI के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया के फास्टैग लागू होने के पहले दिन कुल 1 करोड़ 33 लाख 19256 रुपये का राजस्व भी मिला. टोल कलेक्शन को कुल 0.78 % बिना फास्टैग वाहनों से दोगुना टोल वसूला गया. बिना फास्टैग टोल लर कुल 78 हज़ार 980 वाहन आये जिनसे जुर्माना वसूला गया. 30 हज़ार वाहनों के मौके पर ही फास्टैग लगवाए गए.
प्रदेश में कुल 89 टोल नाके
NHAI से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के अंतर्गत एनएचएआई के कुल 89 टोल नाके हैं. उनसे रोजाना लाखों वाहन निकलते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा वाहन की बात की जाए तो सबसे ज्यादा वाहन जयपुर टोल नाके से निकलते हैं. उसके बाद दौसा टोल नाके से भी सबसे ज्यादा वाहन निकलते हैं.