जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट से वैक्सीन को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुलिस की निगरानी में सीएमएचओ कार्यालय भेजा गया. जहां वैक्सीन पहुंचते ही सबसे पहले विधि-विधान के साथ पूजा की गई और वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में रखवाया गया है.
बता दें कि पहले चरण के तहत जयपुर में 20 हजार डोज भेजी गई है और शाम 4 बजे चार लाख 43 हजार वैक्सीन और भेजी जाएगी. जब वैक्सीन सीएमएचओ कार्यालय पहुंची तो काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला. ढोल नगाड़े और पूजा करके वैक्सीन को सीएमएचओ कार्यालय में बनाए गए कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है. इस मौके पर सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि वैक्सीन से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई थी.
यह भी पढ़ें: जयपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप...
जयपुर स्थित सीएमएचओ कार्यालय में करीब 10 लाख वैक्सीन को स्टोर किया जा सकता है. यहीं से वैक्सीन को करीब पांच जिलों में ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजा जाएगा. वहीं राजस्थान के अलग-अलग जिलों में वैक्सीन से जुड़ा ड्राई रन भी आयोजित किया जा रहा है. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बनाए गए चार सेंटर पर यह ड्राई रन शुरू किया गया है.