ETV Bharat / city

Jaipur: आइसक्रीम पार्लर पर फायरिंग, पीड़ित का दर्द- शिकायत के बाद भी लोकेशन पूछती रही पुलिस

राजधानी (Jaipur) के एक आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) पर बुधवार रात फायरिंग (Firing In Jaipur) हुई. सरेबाजार हुई इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस (Jaipur Police) की लापरवाही भी उजागर हुई. कंट्रोल रूम (Control Room Jaipur) को इत्तला करने के बावजूद मौका ए वारदात पर पुलिस की गैरमौजूदगी, रवैए को लेकर सवाल खड़ रही है.

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 7:16 AM IST

Updated : Oct 7, 2021, 2:28 PM IST

Jaipur
आइसक्रीम पार्लर पर फायरिंग

जयपुर: राजधानी (Jaipur) के विधायकपुरी थाना इलाके में एक आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) पर बुधवार 6 अक्टूबर 2021 को, अपने साथी के साथ आए एक युवक पर फायरिंग (Firing In Jaipur) की गई. इस पूरे प्रकरण में पुलिस का लापरवाह रवैया भी सवालों के घेरे में है.

ये भी पढ़ें- फिल्मी अंदाज में लूट : SBI शाखा से बंदूक की नोक पर उड़ा ले गए 6 लाख, देखें VIDEO

कंट्रोल रूम को पहले ही बताया था

पीड़ित युवक ने पहले ही खुद को खतरा बताते हुए पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) को फोन किया. मदद की गुहार लगाई. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस (Jaipur Police) मौके पर नहीं पहुंची. दूसरा पक्ष फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गया. उसके बाद दोबारा पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में फोन कर फायरिंग की सूचना दी. तब भी पुलिस मौके पर पहुंचने की बजाय पीड़ित से ही लोकेशन पूछने में लगी रही और काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची.

ये हुआ था

इस संबंध में पठानों का चौक निवासी नाहिद खान ने विधायकपुरी थाने में लिखित शिकायत भी पेश की है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि नाहिद अपने साथी के साथ एमआई रोड (MI Road Jaipur) पर एक आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) पहुंचा. जहां पर इरफान नामक एक व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ आइसक्रीम खाने आया और नाहिद को देखते ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया.

इसके बाद इरफान और उसके साथी नाहिद को देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए. जिस पर खुद की जान को खतरा बताते हुए नाहिद ने पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में 100 नंबर पर फोन कर जानकारी दी और पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और कुछ ही देर बाद इरफान के साथी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने नाहिद पर फायर कर दिया और नाहिद अपनी जान बचाने के लिए आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) के अंदर घुस गया.

ये भी पढ़ें-पुलिस का खुलासाः महिला के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति ने प्रॉपर्टी के लिए करवाई थी हत्या

दो बार पुलिस से लगाई गुहार, पूछते रहे लोकेशन

नाहिद ने आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) के अंदर घुसने के बाद पार्लर के शटर को नीचे कर दिया. इसके बाद नाहिद ने एक बार फिर से पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में 100 नंबर पर फोन किया. बताया कि उस पर फायरिंग हो रही है उसकी मदद की जाए.

इसके बाद नाहिद के पास विधायकपुरी थाने के चेतक गश्ती दल (Jaipur Police) का फोन आया और वह नाहिद से घटनास्थल की लोकेशन ही पूछते रहे. काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शटर खोलकर नाहिद को आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) से बाहर निकाला. तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए और बदमाशों ने आइसक्रीम पार्लर के बाहर खड़ी नाहिद की बाइक पर वार कर उसमें भी तोड़फोड़ की.

पुलिस पर एक और आरोप!

पुलिस (Jaipur Police) ने लेटलतीफी तो की ही लेकिन नाहिद जब थाने पहुंचा तब भी उसके साथ जो रूख अख्तियार किया गया वो उसे परेशान करने वाला था. नाहिद ने बताया- जब वह शिकायत दर्ज कराने विधायकपुरी थाने पहुंचा तो उसकी शिकायत दर्ज करने की बजाय उसे काफी देर तक थाने में ही बैठाकर रखा गया. उसे काफी देर तक थाने में बैठाए रखने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज (FIR) नहीं की.

जयपुर: राजधानी (Jaipur) के विधायकपुरी थाना इलाके में एक आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) पर बुधवार 6 अक्टूबर 2021 को, अपने साथी के साथ आए एक युवक पर फायरिंग (Firing In Jaipur) की गई. इस पूरे प्रकरण में पुलिस का लापरवाह रवैया भी सवालों के घेरे में है.

ये भी पढ़ें- फिल्मी अंदाज में लूट : SBI शाखा से बंदूक की नोक पर उड़ा ले गए 6 लाख, देखें VIDEO

कंट्रोल रूम को पहले ही बताया था

पीड़ित युवक ने पहले ही खुद को खतरा बताते हुए पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) को फोन किया. मदद की गुहार लगाई. लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस (Jaipur Police) मौके पर नहीं पहुंची. दूसरा पक्ष फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गया. उसके बाद दोबारा पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में फोन कर फायरिंग की सूचना दी. तब भी पुलिस मौके पर पहुंचने की बजाय पीड़ित से ही लोकेशन पूछने में लगी रही और काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची.

ये हुआ था

इस संबंध में पठानों का चौक निवासी नाहिद खान ने विधायकपुरी थाने में लिखित शिकायत भी पेश की है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि नाहिद अपने साथी के साथ एमआई रोड (MI Road Jaipur) पर एक आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) पहुंचा. जहां पर इरफान नामक एक व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ आइसक्रीम खाने आया और नाहिद को देखते ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया.

इसके बाद इरफान और उसके साथी नाहिद को देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए. जिस पर खुद की जान को खतरा बताते हुए नाहिद ने पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में 100 नंबर पर फोन कर जानकारी दी और पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और कुछ ही देर बाद इरफान के साथी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने नाहिद पर फायर कर दिया और नाहिद अपनी जान बचाने के लिए आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) के अंदर घुस गया.

ये भी पढ़ें-पुलिस का खुलासाः महिला के साथ लिव इन में रहने वाले व्यक्ति ने प्रॉपर्टी के लिए करवाई थी हत्या

दो बार पुलिस से लगाई गुहार, पूछते रहे लोकेशन

नाहिद ने आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) के अंदर घुसने के बाद पार्लर के शटर को नीचे कर दिया. इसके बाद नाहिद ने एक बार फिर से पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में 100 नंबर पर फोन किया. बताया कि उस पर फायरिंग हो रही है उसकी मदद की जाए.

इसके बाद नाहिद के पास विधायकपुरी थाने के चेतक गश्ती दल (Jaipur Police) का फोन आया और वह नाहिद से घटनास्थल की लोकेशन ही पूछते रहे. काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शटर खोलकर नाहिद को आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor) से बाहर निकाला. तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए और बदमाशों ने आइसक्रीम पार्लर के बाहर खड़ी नाहिद की बाइक पर वार कर उसमें भी तोड़फोड़ की.

पुलिस पर एक और आरोप!

पुलिस (Jaipur Police) ने लेटलतीफी तो की ही लेकिन नाहिद जब थाने पहुंचा तब भी उसके साथ जो रूख अख्तियार किया गया वो उसे परेशान करने वाला था. नाहिद ने बताया- जब वह शिकायत दर्ज कराने विधायकपुरी थाने पहुंचा तो उसकी शिकायत दर्ज करने की बजाय उसे काफी देर तक थाने में ही बैठाकर रखा गया. उसे काफी देर तक थाने में बैठाए रखने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज (FIR) नहीं की.

Last Updated : Oct 7, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.