कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में रविवार को वक्फ नगर में कार पार्किंग को लेकर दो पक्षो में झगड़ा हो गया. इस पर एक पक्ष ने दूसरे पर बंदूक से फायर कर दिया. हालांकि इसमे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं दादाबाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें- कट्टा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
थानाधिकारी ने बताया कि दादाबाड़ी मेन रोड पर वक्फ नगर में कोटा स्टील फेब्रिक की दुकान है. जिसको जाकिर, जाहिर साबिर और शानू चलाते हैं. इनके पड़ोसी सहजाद के बीच कार पार्किंग को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. जिस पर शानू ने पड़ोसी सहजाद पर फायर कर दिया. हालांकि इसमे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.