जयपुर. राजधानी जयपुर में अजमेरी गेट के पास लकड़ी वालों के मोहल्ले में एक मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान धुंए के कारण दम घुटने से दो बच्चे और एक महिला बेसुध हो गई. सूचना पर जालूपुरा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. इसके साथ ही घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज जारी है.
पढ़ें- थम गई जयपुर शहर की लाइफलाइन, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 1140 कर्मचारी हड़ताल पर
शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
इस हादसे में मकान में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शार्ट सर्किट के कारण पहले फ्रिज में आग लगी थी. इसके बाद धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया.
आगजनी की सूचना मिलते ही विधायक अमीन कागजी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. वहीं, पीड़ित ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. हालांकि सबसे पहले बिजली सप्लाई बंद की. इसके साथ ही घायलों को पड़ोस वाले मकान की छत से बाहर निकाला और फिर अस्पताल में भर्ती करवाया.