जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी करना दो युवकों को भारी पड़ गया. जिसके चलते दोनों युवकों के खिलाफ मुरलीपुरा थाना में मामला दर्ज हुआ है.
दोनों युवकों पर सीएम गहलोत के फेसबुक पेज से शेयर की गई एक पोस्ट पर गलत तरीके से कमेंट करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसको लेकर दोनों युवकों की तलाश की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया, कि एडवोकेट हरि किशन सैनी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वे अशोक गहलोत के नाम से एक ग्रुप फेसबुक पर चलाते हैं. जिसमें अशोक गहलोत के ऑफिशियल पेज से एक पोस्ट को शेयर किया गया था.
लेकिन उस पोस्ट पर लीलाराम शर्मा और भीम सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को धमकी देते हुए अभद्र कमेंट किए. ऐसे में परिवादी हरि किशन सैनी की शिकायत पर मुरलीपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं और फेसबुक से इस बारे में जानकारी मांगी गई है. जानकारी मिलने के बाद आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर पुलिस फेसबुक प्रोफाइल को खंगाल रही है.