जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाने में शनिवार दोपहर आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान होकर एक महिला ने चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस ने लहूलुहान स्थिति में महिला को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. महिला का पति मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है और वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन में काम नहीं मिलने पर आर्थिक मंदी से जूझ रहा है.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी काम नहीं मिल पाने के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. बताया जा रहा है कि करौली निवासी सीमा ने प्रताप नगर सेक्टर 26 में आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान होकर चाकू से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है. जब सीमा का पति राजू घर लौटा तो उसे सीमा बिस्तर पर लहूलुहान अवस्था में तड़पती हुई मिली, जिस पर उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में अब मात्र 800 रुपए में होगा कोविड टेस्ट
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीमा को गंभीर अवस्था में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. आत्महत्या का प्रयास करने वाली सीमा अपने पति को चार बच्चों के साथ प्रताप नगर में रह रही है. पुलिस ने मौके से आत्महत्या में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त किया है.