जयपुर. देश में पानीपत फिल्म को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. फिल्म में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण पर अब भाजपा विधायक दल के नेता गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जताई है. कटारिया ने विशेष व्यक्तित्व पर इस प्रकार के चित्रण को बेहद गलत करार देते हुए ऐसे चित्रण से उनके समर्थकों को कष्ट होने की बात कही.
साथ ही भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि महाराजा सूरजमल भारतीय संस्कृति और अस्मिता को बचाने वाले महापुरुषों में जाने जाते हैं, उनके लिए इस प्रकार का चित्रण करना बहुत गलत है.
वहीं, उप नेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरकार से ना केवल इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की बल्कि इसके निर्माता निर्देशक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के शानदार इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करना राजस्थान के इतिहास का अपमान है, जिसे कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल हिंदुत्व का सूरज माने जाते हैं.
गौरतलब है कि आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में महाराजा सूरजमल का चित्रण एक लालची शासक के रूप में किया गया है. बता दें कि फिल्म पानीपत का कई समाज और राजनेता विरोध कर चुके हैं. वहीं, फिल्म को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.