जयपुर. प्रदेश में आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से 12 मई से 17 मई तक (Rajasthan Police Constable Exam 2022) निशुल्क यात्रा सुविधा की शुरुआत आज से की गई. इसके तहत रोडवेज प्रशासन ने राजधानी जयपुर में 4 अस्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था की है जिससे परीक्षार्थियों को किसी बस स्टैंड पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. परीक्षार्थियों को अस्थाई बस स्टैंड से बस मिल जाएगी.
दूसरे जिलों से आने वाली बसों का ठहराव भी इन्हीं 4 अस्थाई स्टैंड पर होगा. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के लिए (Disorder in Free Roadway service in Rajasthan) मिनी बस, टेंपो, ई-रिक्शा आदि की भी व्यवस्था बस स्टैंड के आसपास की गई है. बस स्टैंड पहुंचे परीक्षार्थियों का कहना है कि 4 से 5 घंटे इंतजार के बाद बस की व्यवस्था होती है. जिस में भी सीटों से अधिक बच्चों को बैठा लिया जाता है. बस में इतनी भीड़ होने के चलते महिलाओं को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
न छायादार टेंट न पानी की व्यवस्था: जिला स्तरीय मीटिंग के दौरान आदेश दिए गए कि अस्थाई बस स्टैंड पर छायादार टेंट और पानी की व्यवस्था की जाएगी. छात्रों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में भी न तो टेंट की व्यवस्था थी और न ही पानी की. कुछ परीक्षार्थियों ने रोडवेज के अधिकारियों के सामने नारेबाजी कर व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए. जयपुर के अधिकतर परीक्षार्थियों का सेंटर हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले में आया है. ऐसे में छात्रो का कहना था कि इतनी लंबी दूरी की यात्रा खचाखच भरी बसों में करना मुश्किल है. इन रूट पर बसों की संख्या भी काफी कम है, जिसके कारण भीड़ ज्यादा है.