जयपुर. वाइल्ड लाइफ पर सुमित जुनेजा के साथ लखनऊ के फोटोग्राफर लोकेश रस्तोगी झालाना लेपर्ड सफारी कर रहे थे, इस दौरान मादा लेपर्ड मिसेज खान एक शावक के साथ दिखाई दी. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी खुशी की खबर मिली.
वाइल्डलाइफ और सुमित जुनेजा ने शावक के साथ मादा लेपर्ड मिसेज खान की फोटो शेयर की है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में एक नया मेहमान आने से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है. इससे पहले लेपर्ड लीला दो शावकों के साथ नजर आई थी. झालाना जंगल में लगातार लेपर्ड का कुनबा बढ़ रहा है. वन विभाग की ओर से लेपर्ड मिसेज खान और उसके शावक की विशेष निगरानी रखी जा रही है. वन्यजीव प्रेमियों ने भी नए शावक आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि झालाना में लेपर्ड का कुनबा बढ़ने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. लगातार झालाना में लेपर्ड्स का कुनबा बढ़ रहा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 30 से अधिक लेपर्ड्स हो चुके हैं.
दूरदराज से पर्यटक झालाना लेपर्ड सफारी करने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर जंगल की खूबसूरती और लेपर्ड्स की साइटिंग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. झालाना जंगल में कई प्रजातियों के पक्षी भी देखे जाते हैं. वन्यजीव प्रेमी और पक्षी प्रेमी भी यहां पहुंचकर जंगल को निहारते हैं.