ETV Bharat / city

जयपुर जिले में बांटना था 600 करोड़ का कर्ज, किसानों को मिले महज 323 करोड़ रुपए - jaipur news

खरीफ की फसल के लिए ऋण पाने के लिए जयपुर जिले में एक लाख 40 हजार 779 किसानों ने आवेदन किया है. इसमें से सिर्फ 89 हजार 743 किसानों को ऋण दिया जा चुका है. खरीफ की फसल के लिए कर्ज नहीं मिलने के कारण जिले के किसान परेशान हो रहे हैं. खेती करने के लिए वे संसाधन नहीं जुटा पा रहे हैं.

नहीं मिला खरीफ ऋण , not getting loan for kharif crop, खरीफ की फसल के लिए ऋण. जयपुर न्यूज, jaipur news,
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 6:06 PM IST

जयपुर. खरीफ की फसल के लिए कर्ज नहीं मिलने के कारण जिले के किसान परेशान हो रहे हैं. खेती करने के लिए वे संसाधन नहीं जुटा पा रहे हैं. पिछले दिनों मुख्य सचिव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने और पैसों की आवश्यकता जताई थी. जिले की बात की जाए तो खरीफ की फसल के लिए किसानों को 600 करोड़ रुपए की ऋण बांटे जाने हैं लेकिन अभी तक मात्र 323 करोड़ रुपए का ही ऋण वितरण हुआ है.

किसानों को नहीं मिला खकी फसल के लिए ऋण

खरीफ की फसल के लिए ऋण पाने के लिए जयपुर जिले में एक लाख 40 हजार 779 किसानों ने आवेदन किया है. इसमें से 89 हजार 743 किसानों को ऋण दिया जा चुका है.

पढ़ें: ISRO ने खोज निकाला लैंडर 'विक्रम', संपर्क साधने की कर रहे हैं कोशिश

गोविंदगढ़ में एक तो कोटपूतली तहसील में सबसे ज्यादा किसानों ने किया आवेदन-

जयपुर जिले में तहसीलवार बात की जाए तो गोविंदगढ़ तहसील में एक किसान ने ऋण के लिए आवेदन किया है. वहीं सबसे ज्यादा आवेदन कोटपूतली तहसील से आए हैं. कोटपूतली तहसील से 17,465 किसानों ने ऋण के लिए आवेदन किया है.

  • जयपुर जिले में जयपुर तहसील से 4130,
  • जमवारामगढ़ से 4730,
  • चोमू से 16131,
  • दूदू से 6302,
  • लाडपुरा से 6302,
  • शाहपुरा से 9905 और
  • फागी से 12323
  • आमेर से 10030,
  • चाकसू से 8989,
  • कोटखावदा से 7180,
  • गोविंदगढ़ से एक,
  • किशनगढ़ रेनवाल से 9249 किसानों ने खरीफ ऋण के लिए आवेदन किया है.
  • सांगानेर से 4797,
  • कोटपूतली से तीन,
  • फुलेरा से 7221,
  • मोजमाबाद से 6257,
  • रेनवाल से 7 और
  • विराटनगर से 5657 किसानों ने खरीफ ऋण के लिए आवेदन किया है


इतने किसानों को दिया ऋण-

जयपुर जिले में जयपुर तहसील से 3162, जमवारामगढ़ से 2440, चोमू से 12246, दूदू से 4574, लाडपुरा से दो, शाहपुरा से 7008, फागी से 9746 आमेर से 6369, चाकसू से 6975 कोटखावदा से 5579, गोविंदगढ़ से एक, किशनगढ़ रेनवाल से 5826 सांगानेर से 3165, फुलेरा से 3095, बस्सी से 4413, मोजमाबाद से 4128, रेनवाल से पांच और विराट नगर से 3519 किसानों को अब तक ऋण दिया जा चुका है.

पढ़ें: चूरूः शहीद के गांव में माहौल गमगीन... लोगों को शहादत का फक्र

जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जयपुर जिले में 2 लाख 25 हजार सहकारी समिति के सदस्य है. सभी का पहले ऋण माफ हो चुका है. खरीफ फसल के लिए ऋण की बात की जाए तो अब तक 323 करोड़ रुपए किसानों को ऋण के रूप में बांटा जा चुका है लेकिन हमें 600 करोड़ रुपए के ऋण बांटने हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी बची किसानों को वितरित कर दिया जाएगा.

जयपुर. खरीफ की फसल के लिए कर्ज नहीं मिलने के कारण जिले के किसान परेशान हो रहे हैं. खेती करने के लिए वे संसाधन नहीं जुटा पा रहे हैं. पिछले दिनों मुख्य सचिव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने और पैसों की आवश्यकता जताई थी. जिले की बात की जाए तो खरीफ की फसल के लिए किसानों को 600 करोड़ रुपए की ऋण बांटे जाने हैं लेकिन अभी तक मात्र 323 करोड़ रुपए का ही ऋण वितरण हुआ है.

किसानों को नहीं मिला खकी फसल के लिए ऋण

खरीफ की फसल के लिए ऋण पाने के लिए जयपुर जिले में एक लाख 40 हजार 779 किसानों ने आवेदन किया है. इसमें से 89 हजार 743 किसानों को ऋण दिया जा चुका है.

पढ़ें: ISRO ने खोज निकाला लैंडर 'विक्रम', संपर्क साधने की कर रहे हैं कोशिश

गोविंदगढ़ में एक तो कोटपूतली तहसील में सबसे ज्यादा किसानों ने किया आवेदन-

जयपुर जिले में तहसीलवार बात की जाए तो गोविंदगढ़ तहसील में एक किसान ने ऋण के लिए आवेदन किया है. वहीं सबसे ज्यादा आवेदन कोटपूतली तहसील से आए हैं. कोटपूतली तहसील से 17,465 किसानों ने ऋण के लिए आवेदन किया है.

  • जयपुर जिले में जयपुर तहसील से 4130,
  • जमवारामगढ़ से 4730,
  • चोमू से 16131,
  • दूदू से 6302,
  • लाडपुरा से 6302,
  • शाहपुरा से 9905 और
  • फागी से 12323
  • आमेर से 10030,
  • चाकसू से 8989,
  • कोटखावदा से 7180,
  • गोविंदगढ़ से एक,
  • किशनगढ़ रेनवाल से 9249 किसानों ने खरीफ ऋण के लिए आवेदन किया है.
  • सांगानेर से 4797,
  • कोटपूतली से तीन,
  • फुलेरा से 7221,
  • मोजमाबाद से 6257,
  • रेनवाल से 7 और
  • विराटनगर से 5657 किसानों ने खरीफ ऋण के लिए आवेदन किया है


इतने किसानों को दिया ऋण-

जयपुर जिले में जयपुर तहसील से 3162, जमवारामगढ़ से 2440, चोमू से 12246, दूदू से 4574, लाडपुरा से दो, शाहपुरा से 7008, फागी से 9746 आमेर से 6369, चाकसू से 6975 कोटखावदा से 5579, गोविंदगढ़ से एक, किशनगढ़ रेनवाल से 5826 सांगानेर से 3165, फुलेरा से 3095, बस्सी से 4413, मोजमाबाद से 4128, रेनवाल से पांच और विराट नगर से 3519 किसानों को अब तक ऋण दिया जा चुका है.

पढ़ें: चूरूः शहीद के गांव में माहौल गमगीन... लोगों को शहादत का फक्र

जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जयपुर जिले में 2 लाख 25 हजार सहकारी समिति के सदस्य है. सभी का पहले ऋण माफ हो चुका है. खरीफ फसल के लिए ऋण की बात की जाए तो अब तक 323 करोड़ रुपए किसानों को ऋण के रूप में बांटा जा चुका है लेकिन हमें 600 करोड़ रुपए के ऋण बांटने हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी बची किसानों को वितरित कर दिया जाएगा.

Intro:जयपुर। खरीफ की फसल के लिए नहीं मिलने के कारण जयपुर जिले के किसान परेशान हो रहे हैं। खेती करने के लिए वे संसाधन नहीं जुटा पा रहे हैं पिछले दिनों मुख्य सचिव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने और पैसों की आवश्यकता जताई थी। जयपुर जिले की बात की जाए तो खरीफ की फसल के लिए किसानों को 600 करोड़ रुपए की ऋण बांटे जाने हैं लेकिन अभी तक मात्र 323 करोड़ रुपए का ही ऋण वितरण हुआ है।


Body:खरीफ की फसल के लिए ऋण पाने के लिए जयपुर जिले में एक लाख 40 हजार 779 किसानों ने आवेदन किया है। इसमें से 89 हजार 743 किसानों को ऋण दिया जा चुका है।
गोविंदगढ़ में एक तो कोटपूतली तहसील में सबसे ज्यादा किसानों ने किया आवेदन-
जयपुर जिले में तहसीलवार बात की जाए तो गोविंदगढ़ तहसील में एक किसान ने ऋण के लिए आवेदन किया है वही सबसे ज्यादा आवेदन कोटपूतली तहसील से आए हैं। कोटपूतली तहसील से 17465 किसानों ने ऋण के लिए आवेदन किया है।
जयपुर जिले में जयपुर तहसील से 4130, जमवारामगढ़ से 4730, चोमू से 16131, दूदू से 6302, लाडपुरा से 6302, शाहपुरा से 9905 और फागी से 12323 किसानों ने खरीफ ऋण के लिए आवेदन किया है। इसी तरह आमेर से 10030, चाकसू से 8989, कोटखावदा से 7180, गोविंदगढ़ से एक, किशनगढ़ रेनवाल से 9249 किसानों ने खरीफ ऋण के लिए आवेदन किया है। सांगानेर से 4797, कोटपूतली से तीन, फुलेरा से 7221, मोजमाबाद से 6257, रेनवाल से 7 और विराटनगर से 5657 किसानों ने खरीफ ऋण के लिए आवेदन किया है।


Conclusion:इतने किसानों को दिया ऋण-
जयपुर जिले में जयपुर तहसील से 3162, जमवारामगढ़ से 2440, चोमू से 12246, दूदू से 4574, लाडपुरा से दो, शाहपुरा से 7008, फागी से 9746 आमेर से 6369, चाकसू से 6975 कोटखावदा से 5579, गोविंदगढ़ से एक, किशनगढ़ रेनवाल से 5826 सांगानेर से 3165, फुलेरा से 3095, बस्सी से 4413, मोजमाबाद से 4128, रेनवाल से पांच और विराट नगर से 3519 किसानों को अब तक ऋण दिया जा चुका है।

जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जयपुर जिले में 2 लाख 25 हजार सहकारी समिति के सदस्य है। सभी का पहले ऋण माफ हो चुका है। खरीफ फसल के लिए ऋण की बात की जाए तो अब तक 323 करोड़ रुपए किसानों को ऋण के रूप में बांटा जा चुका है लेकिन हमें 600 करोड़ रुपए के ऋण बांटने हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी बची किसानों को वितरित कर दिया जाएगा।

बाईट जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.