जयपुर. खरीफ की फसल के लिए कर्ज नहीं मिलने के कारण जिले के किसान परेशान हो रहे हैं. खेती करने के लिए वे संसाधन नहीं जुटा पा रहे हैं. पिछले दिनों मुख्य सचिव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने और पैसों की आवश्यकता जताई थी. जिले की बात की जाए तो खरीफ की फसल के लिए किसानों को 600 करोड़ रुपए की ऋण बांटे जाने हैं लेकिन अभी तक मात्र 323 करोड़ रुपए का ही ऋण वितरण हुआ है.
खरीफ की फसल के लिए ऋण पाने के लिए जयपुर जिले में एक लाख 40 हजार 779 किसानों ने आवेदन किया है. इसमें से 89 हजार 743 किसानों को ऋण दिया जा चुका है.
पढ़ें: ISRO ने खोज निकाला लैंडर 'विक्रम', संपर्क साधने की कर रहे हैं कोशिश
गोविंदगढ़ में एक तो कोटपूतली तहसील में सबसे ज्यादा किसानों ने किया आवेदन-
जयपुर जिले में तहसीलवार बात की जाए तो गोविंदगढ़ तहसील में एक किसान ने ऋण के लिए आवेदन किया है. वहीं सबसे ज्यादा आवेदन कोटपूतली तहसील से आए हैं. कोटपूतली तहसील से 17,465 किसानों ने ऋण के लिए आवेदन किया है.
- जयपुर जिले में जयपुर तहसील से 4130,
- जमवारामगढ़ से 4730,
- चोमू से 16131,
- दूदू से 6302,
- लाडपुरा से 6302,
- शाहपुरा से 9905 और
- फागी से 12323
- आमेर से 10030,
- चाकसू से 8989,
- कोटखावदा से 7180,
- गोविंदगढ़ से एक,
- किशनगढ़ रेनवाल से 9249 किसानों ने खरीफ ऋण के लिए आवेदन किया है.
- सांगानेर से 4797,
- कोटपूतली से तीन,
- फुलेरा से 7221,
- मोजमाबाद से 6257,
- रेनवाल से 7 और
- विराटनगर से 5657 किसानों ने खरीफ ऋण के लिए आवेदन किया है
इतने किसानों को दिया ऋण-
जयपुर जिले में जयपुर तहसील से 3162, जमवारामगढ़ से 2440, चोमू से 12246, दूदू से 4574, लाडपुरा से दो, शाहपुरा से 7008, फागी से 9746 आमेर से 6369, चाकसू से 6975 कोटखावदा से 5579, गोविंदगढ़ से एक, किशनगढ़ रेनवाल से 5826 सांगानेर से 3165, फुलेरा से 3095, बस्सी से 4413, मोजमाबाद से 4128, रेनवाल से पांच और विराट नगर से 3519 किसानों को अब तक ऋण दिया जा चुका है.
पढ़ें: चूरूः शहीद के गांव में माहौल गमगीन... लोगों को शहादत का फक्र
जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जयपुर जिले में 2 लाख 25 हजार सहकारी समिति के सदस्य है. सभी का पहले ऋण माफ हो चुका है. खरीफ फसल के लिए ऋण की बात की जाए तो अब तक 323 करोड़ रुपए किसानों को ऋण के रूप में बांटा जा चुका है लेकिन हमें 600 करोड़ रुपए के ऋण बांटने हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी बची किसानों को वितरित कर दिया जाएगा.