जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कृषि महाविद्यालय डूंगरपुर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले बजट घोषणा की गई थी कि आने वाले बजट में किसानों के लिए अलग से घोषणाएं की जाएंगी. यह किसानों के लिए ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फैसला है.
सीएम ने कहा कि राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद तमिलनाडु सरकार ने किसानों के लिए अलग से बजट ही पेश कर दिया. अब किसानों के हित में बड़े फैसले लेने का वक्त है. सभी राज्यों की सरकारों को चाहिए कि वे किसानों के लिए बजट बढ़ाएं. 80 फीसदी किसान गांवों में निवास करते हैं. उनके बारे में सोचना चाहिए.
किसानों के लिए अलग से बिजली कंपनी..
सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए अलग से बिजली कम्पनी बनाने का फैसला किया है. इससे किसानों को निरंतर बिजली सप्लाई होगी. बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान होगा. सरकार ने किसानों के लिए ऊर्जा मित्र योजना शुरू की है, इसमें प्रत्येक किसान एक एक हजार रुपया मिलेगा.
फूड और एग्रो प्रोसेसिंग के लिए किसान आगे आएं..
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग और एग्रो प्रोसेसिंग के क्षेत्र में किसानों को आगे आना चाहिए. राज्य सरकार ने इसके लिए अलग पॉलिसी बनाई है, लेकिन किसानों को इसकी पूरी जानकारी नहीं है. किसानों को सरकार फूड प्रोसेसिंग और एग्रो प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी देगी.
सीएम गहलोत इस बात की चिंता जताई कि फूड प्रोसेसिंग और एग्रो प्रोसेसिंग के बारे में किसानों को गाइडेंस नहीं मिल रहा है. इसके चलते व्यापारी यह काम करने लगे हैं, जबकि फूड प्रोसेसिंग और एग्रो प्रोसेसिंग में 2 करोड़ रुपए तक के अनुदान का प्रावधान किसानों के लिए है. किसानों को इसके लिए आगे आना चाहिए.
डूंगरपुर को मिला कृषि महाविद्यालय
डूंगरपुर जिले को आज कृषि महाविद्यालय की सौगात मिली है. उद्घाटन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल तौर पर शामिल हुए. उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आदिवासी अंचल में कृषि महाविद्यालय शुरू होना महत्वपूर्ण है. यहां के छात्रों को अध्ययन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय की लम्बे समय से मांग थी.
राज्यपाल ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालयों को शोध और नवाचारों पर फोकस करना चाहिए. कृषि विश्वविद्यालय व्यावहारिक रूप में भी कार्य करें. राज्यपाल ने कृषि से युवाओं के कम होते रुझान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी कृषि से लगातार दूर होती जा रही है.