जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों ने मोर्चा खोलते हुए कल भारत बंद का ऐलान किया है. किसान संयुक्त मोर्चा ने इस बंद को सफल बनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मोर्चा पदाधिकारियों का दावा है कि राजस्थान में इस बंद को करीब 500 किसान संगठनों और ट्रेड यूनियन ने अपना समर्थन दिया है. संगठन से जुडे़ किसान नेता राजाराम मील ने रविवार को जयपुर के पिंकसिटी प्रेसक्लब में पत्रकार वार्ता को संबोंधित करते हुए यह जानकारी दी.
राजाराम मील ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे से ही प्रदेशभर में किसान और जवानों की टोलियां बंद कराने के लिए अलग-अलग इलाकों में निकलेगी और इस दौरान आमजन को तीनों केंद्रीय कृषि कानून की खामियों से अवगत कराया जाएगा और यह भी बताया जाएगा कि यह कानून किसानों के लिए किस तरह नुकसानदायक है. उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश सरकार ने भी इस बंद को नैतिक समर्थन दिया है.
पढ़ें: चूरू: किसानों का भारत बंद 27 सितंबर को, कांग्रेस सहित 13 संगठनों ने दिया समर्थन
इनके अनुसार जयपुर में सुबह 11 बजे शहीद स्मारक पर विभिन्न किसान संगठन से जुडे़ किसान और पदाधिकारी जुटेंगे और केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ सभा को संबोधित करेंगे. राजाराम मील ने केंद्र सरकार पर इन कानूनों की आड़ में किसानों के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप भी लगाया है.