ETV Bharat / city

राजस्थान में ओमीक्रोन का शक : द. अफ्रीका से दुबई होते हुए जयपुर लौटा था परिवार..9 सदस्य कोरोना संक्रमित, आज राजस्थान में आए 21 नए मामले - rajasthan hindi news

भारत में भी ओमीक्रोन से जुड़े मामले देखने को मिल रहे हैं. जयपुर में साउथ अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव आने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. इन्हें चिकित्सकीय ऑब्जर्वेशन में जयपुर में आरयूएचएस अस्पताल में रखा गया है. सभी सदस्यों की तबियत फिलहाल ठीक है. जानकारी में सामने आया है कि 4 सदस्यों समेत कुल 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह राजस्थान में आज कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं.

omicron is dangerous for indian
जयपुर में ओमीक्रॉन का संदेह
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:42 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 9:33 PM IST

जयपुर. कोरोना के ओमीक्रोन (Omicron) वेरिएंट को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट पर है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पहली बार आए ओमीक्रोन स्ट्रेन (Omicron Strain) अब दुनियाभर के कई देशों में दस्तक दे चुका है.

भारत सरकार (Govt of India) और राज्य सरकारें भी इसको लेकर बहुत संजीदा हैं. हाल ही में भारत में भी ओमीक्रोन से जुड़े मामले देखने को मिले हैं. इसी बीच राजधानी जयपुर में भी साउथ अफ्रीका से लौटा एक परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से ओमीक्रोन की आशंका जताई जा रही है.

जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा

साउथ अफ्रीका से लौटा परिवार कोरोना संक्रमितयह भी पढ़ें -Omicron से बचाव के लिए 'बूस्टर डोज' जरूरी : विशेषज्ञ

शुक्रवार को कोविड के 21 नए मामले

शुक्रवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 21 नए मामले देखने को मिले हैं. सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं. दक्षिण अफ्रीका से आए यात्रियों के संपर्क में आने से अन्य 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इन 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पहले ही आ चुकी है. इन 5 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद ही अफ्रीका से आए इन लोगों की जानकारी मिल पाई. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका से आए इन यात्रियों समेत इनके 9 परिजन संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. एहतियात के तौर पर चिकित्सा विभाग ने इन सभी 9 मरीजों को क्वॉरेंटाइन में रखा है. इनकी सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

किस जिले में कितने मामले

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 21 नए मामले संक्रमण के प्रदेश में देखने को मिले हैं. जिसमें अजमेर से 1, अलवर से 4, बीकानेर से 4, दौसा से 1, गंगानगर से 1, जयपुर से 6, नागौर से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 3 नए मामले देखने को मिले हैं. हालांकि शुक्रवार को किसी भी मरीज की मौत इस बीमारी के चलते नहीं हुई है. अब तक प्रदेश में 9,54,848 कुल संक्रमित सामने आ चुके हैं. 8,955 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 214 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें -Covid 19 New Variant Omicron : भारतीयों के लिए कितना खतरनाक, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

जयपुर में चिकित्सा विभाग को ओमीक्रोन का अंदेशा

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दादी का फाटक जयपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले परिवार साउथ अफ्रीका से लौटा है. इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल इन मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है और इनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. जिसके बाद पता चल पाएगा कि संक्रमण का कारण ओमीक्रोन तो नही. फिलहाल सभी परिवार वालों को Quarantine कर दिया गया है और इनसे संपर्क में आए लोगों की सूचना एकत्रित की जा रही है.

दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर आरयूएचएस अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल संक्रमित मरीजों स्थिति बिल्कुल ठीक है और उन्हें चिकित्सकों के ऑब्जरवेशन में रखा गया है. मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक परिवार के चार सदस्य हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं. उनके सैंपल लेने के बाद चारों व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. इनमें पति-पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे भी शामिल हैं.

डॉ शर्मा ने बताया कि जब इन लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गई तो पता चला कि जयपुर में एक शादी में भी पूरा परिवार शामिल हुआ था. ऐसे में इस परिवार के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका से लौटे इस परिवार के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट 3-4 दिन में प्राप्त होगी.

दरअसल साउथ अफ्रीका से आने के बाद इस परिवार ने अपने अन्य परिजनों से मुलाकात की और बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को संक्रमित परिवार साउथ अफ्रीका से जयपुर पहुंचा था, ऐसे में अन्य परिजनों से मिलने के बाद करीब 5 लोग पॉजिटिव आए हैं. जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि करीब 14 से अधिक लोगों से इस परिवार ने मुलाकात की थी. इस तरह अब कुल कुल 9 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं.

इस तरह चला पता

जयपुर के दादी का फाटक स्थित आदर्श नगर में एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया था. जिसके बाद चिकित्सा विभाग कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करते हुए परिवार के 14 अन्य सदस्यों के भी सैंपल उठाए, जिसमें अन्य चार लोग और पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद पता चला कि यह चारों लोग हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. जिसके बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया और इन सभी चारों पॉजिटिव लोगों को आर यू एच एस अस्पताल में रखा गया है. यह परिवार दक्षिण अफ्रीका से दुबई होते हुए जयपुर पहुंचा था.

जयपुर. कोरोना के ओमीक्रोन (Omicron) वेरिएंट को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट पर है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पहली बार आए ओमीक्रोन स्ट्रेन (Omicron Strain) अब दुनियाभर के कई देशों में दस्तक दे चुका है.

भारत सरकार (Govt of India) और राज्य सरकारें भी इसको लेकर बहुत संजीदा हैं. हाल ही में भारत में भी ओमीक्रोन से जुड़े मामले देखने को मिले हैं. इसी बीच राजधानी जयपुर में भी साउथ अफ्रीका से लौटा एक परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से ओमीक्रोन की आशंका जताई जा रही है.

जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा

साउथ अफ्रीका से लौटा परिवार कोरोना संक्रमितयह भी पढ़ें -Omicron से बचाव के लिए 'बूस्टर डोज' जरूरी : विशेषज्ञ

शुक्रवार को कोविड के 21 नए मामले

शुक्रवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 21 नए मामले देखने को मिले हैं. सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं. दक्षिण अफ्रीका से आए यात्रियों के संपर्क में आने से अन्य 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इन 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पहले ही आ चुकी है. इन 5 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद ही अफ्रीका से आए इन लोगों की जानकारी मिल पाई. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका से आए इन यात्रियों समेत इनके 9 परिजन संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. एहतियात के तौर पर चिकित्सा विभाग ने इन सभी 9 मरीजों को क्वॉरेंटाइन में रखा है. इनकी सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

किस जिले में कितने मामले

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 21 नए मामले संक्रमण के प्रदेश में देखने को मिले हैं. जिसमें अजमेर से 1, अलवर से 4, बीकानेर से 4, दौसा से 1, गंगानगर से 1, जयपुर से 6, नागौर से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 3 नए मामले देखने को मिले हैं. हालांकि शुक्रवार को किसी भी मरीज की मौत इस बीमारी के चलते नहीं हुई है. अब तक प्रदेश में 9,54,848 कुल संक्रमित सामने आ चुके हैं. 8,955 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 214 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें -Covid 19 New Variant Omicron : भारतीयों के लिए कितना खतरनाक, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

जयपुर में चिकित्सा विभाग को ओमीक्रोन का अंदेशा

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दादी का फाटक जयपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले परिवार साउथ अफ्रीका से लौटा है. इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल इन मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है और इनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. जिसके बाद पता चल पाएगा कि संक्रमण का कारण ओमीक्रोन तो नही. फिलहाल सभी परिवार वालों को Quarantine कर दिया गया है और इनसे संपर्क में आए लोगों की सूचना एकत्रित की जा रही है.

दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें एहतियात के तौर पर आरयूएचएस अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल संक्रमित मरीजों स्थिति बिल्कुल ठीक है और उन्हें चिकित्सकों के ऑब्जरवेशन में रखा गया है. मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक परिवार के चार सदस्य हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं. उनके सैंपल लेने के बाद चारों व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. इनमें पति-पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे भी शामिल हैं.

डॉ शर्मा ने बताया कि जब इन लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गई तो पता चला कि जयपुर में एक शादी में भी पूरा परिवार शामिल हुआ था. ऐसे में इस परिवार के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका से लौटे इस परिवार के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट 3-4 दिन में प्राप्त होगी.

दरअसल साउथ अफ्रीका से आने के बाद इस परिवार ने अपने अन्य परिजनों से मुलाकात की और बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को संक्रमित परिवार साउथ अफ्रीका से जयपुर पहुंचा था, ऐसे में अन्य परिजनों से मिलने के बाद करीब 5 लोग पॉजिटिव आए हैं. जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि करीब 14 से अधिक लोगों से इस परिवार ने मुलाकात की थी. इस तरह अब कुल कुल 9 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं.

इस तरह चला पता

जयपुर के दादी का फाटक स्थित आदर्श नगर में एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया था. जिसके बाद चिकित्सा विभाग कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करते हुए परिवार के 14 अन्य सदस्यों के भी सैंपल उठाए, जिसमें अन्य चार लोग और पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद पता चला कि यह चारों लोग हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. जिसके बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया और इन सभी चारों पॉजिटिव लोगों को आर यू एच एस अस्पताल में रखा गया है. यह परिवार दक्षिण अफ्रीका से दुबई होते हुए जयपुर पहुंचा था.

Last Updated : Dec 3, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.