ETV Bharat / city

चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का आरोप, परिजनों ने कार्रवाई की रखी मांग - चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

जयपुर में 4 साल के बच्चे ने पथरी के इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के एक चिकित्सक डॉ. प्रदीप शर्मा ने प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का इलाज किया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑपरेशन के बाद बच्चे का सही ढंग से ख्याल नहीं रखा गया जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of jaipur
बच्चे की मौत मामले में परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 7:56 PM IST

जयपुर. 4 वर्ष के बच्चे के इलाज के दौरान दम तोड़ने के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों की ओर से सोमवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जहां परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

मृतक की मां चंदा शेखावत ने बताया कि उनका 4 वर्षीय बच्चा जिसका नाम ध्रुव था उसे पथरी की समस्या थी. ऐसे में परिजनों जयपुर से बच्चे को एम्स जोधपुर इलाज करवाने पहुंचे, लेकिन किन्ही कारण वश बच्चे को बाद में जोधपुर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका पथरी का ऑपरेशन किया गया.

बच्चे की मौत मामले में परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

परिजनों ने आरोप लगाया है कि जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के एक चिकित्सक डॉ. प्रदीप शर्मा ने प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का इलाज किया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑपरेशन के बाद बच्चे का सही ढंग से ख्याल नहीं रखा गया जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- विधानसभा सत्र: 10 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पायलट की सीट में बदलाव

हालांकि परिजनों की ओर से मामले को लेकर एफ आई आर लिखवाई गई और चिकित्सक को निलंबित भी कर दिया गया है, लेकिन चिकित्सक का कहना है कि जिस प्राइवेट अस्पताल में यह हादसा हुआ उसे लेकर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसे में परिजनों ने अस्पताल पर भी कार्रवाई की मांग रखी है.

जयपुर. 4 वर्ष के बच्चे के इलाज के दौरान दम तोड़ने के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों की ओर से सोमवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जहां परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

मृतक की मां चंदा शेखावत ने बताया कि उनका 4 वर्षीय बच्चा जिसका नाम ध्रुव था उसे पथरी की समस्या थी. ऐसे में परिजनों जयपुर से बच्चे को एम्स जोधपुर इलाज करवाने पहुंचे, लेकिन किन्ही कारण वश बच्चे को बाद में जोधपुर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका पथरी का ऑपरेशन किया गया.

बच्चे की मौत मामले में परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

परिजनों ने आरोप लगाया है कि जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के एक चिकित्सक डॉ. प्रदीप शर्मा ने प्राइवेट अस्पताल में बच्चे का इलाज किया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑपरेशन के बाद बच्चे का सही ढंग से ख्याल नहीं रखा गया जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- विधानसभा सत्र: 10 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पायलट की सीट में बदलाव

हालांकि परिजनों की ओर से मामले को लेकर एफ आई आर लिखवाई गई और चिकित्सक को निलंबित भी कर दिया गया है, लेकिन चिकित्सक का कहना है कि जिस प्राइवेट अस्पताल में यह हादसा हुआ उसे लेकर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसे में परिजनों ने अस्पताल पर भी कार्रवाई की मांग रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.