जयपुर. 18 अप्रैल को हर वर्ष वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया जाता है. इस वर्ष लॉकडाउन के चलते पुरातत्व विभाग के पर्यटन स्थलों को एतिहात के तौर पर बंद किया गया है. प्रदेश में लॉकडाउन और कोरोना वायरस की वजह से विश्व विरासत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गए.
ऐसे में पर्यटक पर्यटक स्थलों से दूर है, लेकिन देसी और विदेशी पर्यटकों को किलों-महलों से जोड़े रखने के उद्देश्य से आमेर महल के फेसबुक पेज के साथ-साथ अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का भी फेसबुक पेज और टि्वटर अकाउंट बनाया गया. वहीं, अजमेर के स्मारकों की ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई. लॉकडाउन के चलते पर्यटक जयपुर और प्रदेश की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स से दूर है, लेकिन फेसबुक पेज के जरिए वह इनसे जुड़ाव महसूस करेंगे.
बता दें, कि "वर्ल्ड हेरिटेज डे" के अवसर पर शनिवार शाम को आमेर महल परिसर को रोशनी से जगमग किया गया. प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान में यूनेस्को की ओर से 18 अप्रैल वर्ल्ड हेरिटेज डे के रूप में आयोजित किया गया. इस वर्ष साझा संस्कृति, साझा विरासत और साझा जिम्मेदारी विषय के साथ वर्ल्ड हेरीटेज डे को विश्व भर में आयोजित किया गया.
पढ़ेंः विश्व धरोहर दिवस पर इस बार ना 'रंग रंगीलो राजस्थान' ना 'पधारो म्हारे देश'
वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर खास तौर पर पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले किले, महलों, स्मारक और संग्रहालय में पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया जाता है और सभी स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश भी निःशुल्क रहता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए.