जयपुर. कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और ज्योति नगर थाना पुलिस ने हथियार की नोक पर युवक की अपहरण की वारदात का खुलासा करते हुए बुधवार शाम 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया (5 accused of kidnapping arrested) है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की है. गिरफ्त में आई गैंग में पपला गुर्जर गिरोह का एक सक्रिय सदस्य भी शामिल है.
डीसीपी क्राइम परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र कुमार मीणा उर्फ बाबा, सुरेश मीणा, मिनिस्टर उर्फ मंत्री, विजय राज सिंह और नीरज यादव को गिरफ्तार किया है. इनमें आरोपी नीरज यादव पपला गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है. वहीं आरोपी सुरेन्द्र उर्फ बाबा जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. वारदात के मुख्य सूत्रधार लेखराज मीणा एवं भरत मीणा हैं. आरोपियों ने 28 सितम्बर को अपने अन्य साथियों को साथ लेकर पीड़ित नरेश का अपहरण किया.
नरेश ने अपना लैपटॉप ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाला था, आरोपी लैपटॉप खरीदने के बहाने हथियार की नोंक पर उसका घर से अपहरण कर ले गए. आरोपियों ने पीड़ित नरेश के साथ मारपीट की व उसके चाचा एवं दोस्तों से 1.90 लाख रुपए मंगवा अमेजन गिफ्ट कार्ड के रूप में विड्रॉ कर लिए. इसके बाद पीड़ित का मोबाइल छीन कानोता इलाके में सुनसान जगह छोड़ गए. पीड़ित ने राहगीरों से मदद मांगी और जैसे-जैसे अपने घर पहुंच परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और पुलिस ने फुटेज एक आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया.