जयपुर. शहर से पहाड़ी इलाकों में सफर करने वाले लोगों को रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि बड़ौदा हाउस ( नॉर्दन रेलवे) ने जयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को हिमाचल के दौलतपुर तक एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया है. रेल मंत्रालय की यात्री सुधार समिति की वरिष्ठ सदस्य रेशमा हुसैन की माने तो ट्रेन चंडीगढ़ के आगे दौलतपुर तक जाएगी. फिर वापसी में वहीं से रवाना होगी.
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को दौलतपुर तक बढ़ाए जाने से हिमाचल के धर्मशाला, कांगड़ा, कुल्लू और मनाली के लिए जयपुर से ट्रेन कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. आपको बता दें कि यह ट्रेन होली से 1 दिन पहले 8 मार्च को दौलतपुर से जयपुर आएगी. जिसको केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे.
जयपुर-चंडीगढ़-जयपुर के बीच ट्रेन के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ट्रेन का संचालन भी नियमित रहेगा. गौरतलब है कि अभी हिमाचल प्रदेश के किसी भी पर्यटक स्थल जाने के लिए जयपुर से कोई ट्रेन नहीं है.
78 किलोमीटर कांगड़ा तो 97 किलोमीटर दूर है धर्मशाला
बता दें कि दौलतपुर हिमाचल का एक बड़ा औद्योगिक केंद्र है. हिमाचल के दो प्रमुख पर्यटक स्थल भी काफी नजदीक है. दौलतपुर से कांगड़ा के प्रसिद्ध मंदिर बृजेश्वरी माता की दूरी महज 78 किलोमीटर है. तो वहीं धर्मशाला की दूरी 97 किलोमीटर है. शिमला तक सीधी ट्रेन नहीं होने के चलते जयपुर वासी दौलतपुर से शिमला जा सकते हैं. यहां से शिमला की दूरी 211 किलोमीटर है, बल्कि कांगड़ा और हमीरपुर जिले के लोगों को भी फायदा होगा. वहीं, जयपुर में तैनात सैनिक और अर्धसैनिक के लिए ट्रेन होगी. ट्रेन चंडीगढ़ के आगे दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
आनंदपुर साहिब के लिए पहली सीधी ट्रेन
इस ट्रेन से जयपुर के सिख समाज के लोगों को भी सबसे अधिक लाभ होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह और गुरु तेग बहादुर सिंह का प्रमुख तीर्थ स्थल है. ऐसे में अभी तक जयपुर वासियों को यहां आने के लिए चंडीगढ़ से अन्य साधनों से आनंदपुर साहिब जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें सीधी ट्रेन की सुविधा भी मिल सकेगी.
पढ़ें- खबर का असर : जन्म प्रमाण पत्र में हुई भूल सुधरेगी, अस्पताल प्रशासन को दिए निर्देश
दौलतपुर से रोजाना दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी ट्रेन
ट्रेन का जयपुर से चंडीगढ़ , चंडीगढ़ से जयपुर के बीच समय में बदलाव नहीं किया गया है. ट्रेन दोनों तरफ से पुराने समय पर ही संचालित होगी. ट्रेन जयपुर से शाम 7:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इसके बाद 7:45 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर 7:57 बजे मोहाली 8:26 बजे रूपनगर 9:55 बजे, आनंदपुर साहिब 10:30 बजे और 12:15 बजे दौलतपुर चौक पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन दोपहर 2 बजे दौलतपुर से रवाना होगी. जिसके बाद शाम 6:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.