जयपुर. ऑपरेशन शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जयपुर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में मिलावटी पनीर पकड़ा है. वहीं खाद्य विभाग के निरीक्षण में पनीर मिलावटी पाए जाने पर उसको नष्ट करवाया गया.
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत डीसीपी ईस्ट राहुल जैन, एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी के निर्देशन में एसीपी मालवीय नगर महेंद्र कुमार शर्मा और मालवीय नगर थाना अधिकारी अरुण पूनिया के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.
पढ़ेंः Special: 7 दशक बाद भी नाड़ा गांव में नहीं पहुंचा 'विकास', आज भी लोग नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर
बुधवार रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की टीम ने पनीर सप्लाई करने वाली एक पिकअप गाड़ी को चेक किया, तो उसमें बर्फ के साथ पनीर रखा पाया गया. पुलिस को संदिग्ध लगने पर पिकअप चालक को पूछा गया तो जानकारी मिली की पनीर को मालवीय नगर, करधनी, सांगानेर इलाके में सप्लाई किया जाता है. पनीर के मिलावटी होने का अंदेशा होने पर पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया.
खाद्य विभाग की टीम ने पिकअप में रखें पनीर का निरीक्षण किया और जांच के लिए सैंपल जुटाए. जांच में सामने आया कि पिकअप गाड़ी में रखा 300 किलो पनीर मिलावटी है. पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने पनीर के मिलावटी और गुणवत्ता की कमी होने के चलते नियमानुसार नष्ट करवाया. फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ेंः स्पेशल: पद्मश्री से सम्मानित किसान ने कहा- कम लागत से ज्यादा उत्पादन का पर्याय है जैविक खेती
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. खाद विभाग की ओर से भी लगातार मिलावटखोरो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके, लेकिन इसके बावजूद मिलावटखोर अपने फायदे के लिए मिलावट करके खाद्य वस्तुएं सप्लाई करने में पीछे नहीं हट रहे है.