जयपुर. जिले के रेनवाल सहित क्षेत्र में मंगलवार शाम को तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. शाम करीब 4.52 मिनट पर (Explosion like sound heard in Jaipur) तेज धमाके की आवाज आई. तेज धमाके की आवाज को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. हालांकि तेज धमाके की आवाज किस चीज की थी, इसके बारे में देर रात तक पता नहीं चल पाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को अचानक आई तेज धमाके की आवाज को सुनकर लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए. रेनवाल से करीब 50 किलोमीटर दूर तक नांवा-कुचामन में भी लोगों ने तेज आवाज सुनने की जानकारी दी. धमाके की जैसी तेज आवाज के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर विभिन्न चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. हालांकि तेज आवाज किस चीज की थी, इसके बारे में कोई जानकारी देर रात तक नहीं लग सकी. वहीं इस मामले में रेनवाल तहसील सविता शर्मा ने बताया कि रेनवाल सहित क्षेत्र में हुए धमाके की जानकारी ले रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ पता नही चल पाया है.
पढ़े. बॉर्डर पर तेज धमाका...बीएसएफ और पुलिस ने की पुष्टि, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां