जयपुर. एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शुक्रवार को विस्तार किया गया. जिसमें 6 राष्ट्रीय महासचिव और 18 सचिव बनाए गए. शुक्रवार को की गई एनएसयूआई की कार्यकारिणी के विस्तार में राजस्थान को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है.
![अभिषेक चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, Abhishek Chaudhary National General Secretary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-04-nsui-av-9024297_01052020205000_0105f_03490_2.jpg)
राजस्थान के चार युवा नेताओं को मौका दिया गया है. इन युवा नेताओं में से दो राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष भी हैं. एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विस्तार में राजस्थान के जिन चार नेताओं को मौका मिला है उनमें अभिषेक चौधरी को एनएसयूआई का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.
पढ़ेंः स्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन
वहीं हुसैन सुल्तानिया, सतवीर चौधरी और विनोद जाखड़ को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. इनमें से सतवीर चौधरी और विनोद जाखड़ राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं, जबकि हुसैन सुल्तानिया और अभिषेक चौधरी भी राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति के साथ जुड़े रहे हैं.