ETV Bharat / city

Exclusive: कांग्रेस की कार्यकारिणी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाता तो बेहतर होता- वेद सोलंकी

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 2:18 AM IST

राजस्थान कांग्रेस में महासचिव बनाए गए विधायक वेद सोलंकी से रविवार को ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान विधायक वेद सोलंकी ने फिर दोहराया कि संगठन में विधायकों की जगह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाता तो वो बेहतर होता. लेकिन, अब पार्टी ने उन्हें काम दिया है, उसे वो पूरे मन से करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी की बैठक में किसान आंदोलन के जुड़े कई मुद्दों को भी उठाया है.

exclusive interview, कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी,  Rajasthan News
प्रदेश कांग्रेस महासचिव और विधायक वेद सोलंकी से एक्सक्लूसिव बातचीत

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस में महासचिव बनाए गए विधायक वेद सोलंकी से रविवार को ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में हुए बदलाव और किसान आंदोलन पर अपनी बातें रखीं. कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने कहा विधायकों की जगह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह मिलती तो बेहतर होता. लेकिन, पार्टी हमें जो काम सौंपेगी, उसे मन से पूरा करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन को सुझाव दिया है कि किसान आंदोलन में सेवादल को लगाई जाए. कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के साथ ही अन्य नेताओं को आंदोलन में लगया जाए, जिससे पता लग सके कि कांग्रेस भी किसानों के साथ है.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और विधायक वेद सोलंकी से एक्सक्लूसिव बातचीत

पढ़ें: Exclusive: 2024 में भाजपा को हराकर जीतेंगे बीकानेर लोकसभा सीट- गोविंद मेघवाल

कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि किसान आंदोलन अब एक बड़ा आंदोलन बन गया है, लेकिन धरने पर जो लोग बैठे हैं, वो कांग्रेस को भी आड़े हाथों ले रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस के लोग पूरी तरीके से वहां सहयोग नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस से जुड़े लोग भी वहां बड़ी संख्या में जा रहे हैं, लेकिन उनको आईडेंटिफाई नहीं किया जा रहा है. सोलंकी ने बताया कि इस मामले में कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन को सुझाव दिया है कि प्रदेश कांग्रेस की एक टीम बनाकर किसान आंदोलन में भेजे. इसमें व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी जाए कि कांग्रेस से जुड़े कौन लोग इस आंदोलन में शामिल हैं.

पढ़ें: Exclusive: देश के हर जिले से मिट्टी इकट्ठा कर प्रधानमंत्री को भेजेंगे : श्रीनिवास

कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि आंदोलन में लोगों को ले जाने की भी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, जिससे संख्या बल भी बढ़े और लोगों को पता चले कि कांग्रेस के लोग वहां पर मौजूद है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि सेवा दल और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों को वहां लगाया जाए, क्योंकि इस आंदोलन में भाजपा के लोग भी शामिल हैं और जब कांग्रेस के लोग वहां जाते हैं तो वो उन्हें डेमोरलाइज करने की कोशिश करते हैं. वहीं, बैठक में बिजली के बिलों में स्थाई शुल्क जोड़ने पर किसानों व्यापारियों और आम लोगों की नाराजगी का मुद्दा भी उठाया गया. इसके साथ ही विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि संगठन जहां भी भेजेगा, वहां जाएंगे और काम करेंगे. वहीं, राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार में संगठन के पदाधिकारियों को भी मौका मिलने को सवाल पर उन्होंने कहा कि किसे क्या जिम्मेदारी देनी है, ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस में महासचिव बनाए गए विधायक वेद सोलंकी से रविवार को ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में हुए बदलाव और किसान आंदोलन पर अपनी बातें रखीं. कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने कहा विधायकों की जगह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह मिलती तो बेहतर होता. लेकिन, पार्टी हमें जो काम सौंपेगी, उसे मन से पूरा करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन को सुझाव दिया है कि किसान आंदोलन में सेवादल को लगाई जाए. कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के साथ ही अन्य नेताओं को आंदोलन में लगया जाए, जिससे पता लग सके कि कांग्रेस भी किसानों के साथ है.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और विधायक वेद सोलंकी से एक्सक्लूसिव बातचीत

पढ़ें: Exclusive: 2024 में भाजपा को हराकर जीतेंगे बीकानेर लोकसभा सीट- गोविंद मेघवाल

कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि किसान आंदोलन अब एक बड़ा आंदोलन बन गया है, लेकिन धरने पर जो लोग बैठे हैं, वो कांग्रेस को भी आड़े हाथों ले रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस के लोग पूरी तरीके से वहां सहयोग नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस से जुड़े लोग भी वहां बड़ी संख्या में जा रहे हैं, लेकिन उनको आईडेंटिफाई नहीं किया जा रहा है. सोलंकी ने बताया कि इस मामले में कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन को सुझाव दिया है कि प्रदेश कांग्रेस की एक टीम बनाकर किसान आंदोलन में भेजे. इसमें व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी जाए कि कांग्रेस से जुड़े कौन लोग इस आंदोलन में शामिल हैं.

पढ़ें: Exclusive: देश के हर जिले से मिट्टी इकट्ठा कर प्रधानमंत्री को भेजेंगे : श्रीनिवास

कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि आंदोलन में लोगों को ले जाने की भी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, जिससे संख्या बल भी बढ़े और लोगों को पता चले कि कांग्रेस के लोग वहां पर मौजूद है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि सेवा दल और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों को वहां लगाया जाए, क्योंकि इस आंदोलन में भाजपा के लोग भी शामिल हैं और जब कांग्रेस के लोग वहां जाते हैं तो वो उन्हें डेमोरलाइज करने की कोशिश करते हैं. वहीं, बैठक में बिजली के बिलों में स्थाई शुल्क जोड़ने पर किसानों व्यापारियों और आम लोगों की नाराजगी का मुद्दा भी उठाया गया. इसके साथ ही विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि संगठन जहां भी भेजेगा, वहां जाएंगे और काम करेंगे. वहीं, राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार में संगठन के पदाधिकारियों को भी मौका मिलने को सवाल पर उन्होंने कहा कि किसे क्या जिम्मेदारी देनी है, ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.