भोपाल. 73वीं ग्लेनमार्क सीनियर नेशलन एक्वाटिक चैंपियनशिप 2019 की वुमेन 200 मीटर मेडली रेस में रिचा मिश्रा विनर रहीं. रिचा मिश्रा ने 2 मिनट 24 सेकंड में रेस पूरी की. इस जीत के मौके पर रिचा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बातचीत में उन्होंने बताया कि वे स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ रही हैं. इस चैंपियनशिप के बाद रिचा एशियन एज ग्रुप कॉम्पटीशन में हिस्सा लेंगी जो कि कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि रिचा इसके अलावा टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारियां भी लगातार कर रही हैं.
यह भी पढें : गहलोत के मंत्री का सेवाभाव, रामदेवरा जातरूओं के जख्मी पैरों पर मरहम-पट्टी करते दिखे बीडी कल्ला
रिचा मिश्रा ने साल 2015 में मध्यप्रदेश को रिप्रेजेंट करते हुए नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया था, उन्होंने कहा कि अगर मध्यप्रदेश से दोबारा मौका मिलेगा तो वे जरूर खेलेंगी, क्योंकि मध्यप्रदेश उनके लिए लकी है.