ETV Bharat / city

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अब आप प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते हैं ट्रेन की यात्रा

क्या बिना टिकट के ट्रेन (Train) का सफर किया जा सकता है. यह सवाल थोड़ा अटपटा लगता है. लेकिन अब ऐसा हो सकता है. रेलवे (Railway) के कुछ नए नियमों से ये संभव है. अगर आपको किसी वजह से ट्रेन से जाना पड़ रहा है और टिकट मिलना मुश्किल है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप बिना रिजर्वेशन (Reservation) के भी ट्रेन से सफर कर सकते हैं. रेलवे कुछ ऐसी सुविधाएं लेकर आया है, जिनकी मदद से आप बिना रिजवर्शेन के भी यात्रा कर सकते हैं. (You Can Travel In Train by platform ticket) (New rule of railway for passengers)

Railway journey without ticket
अगर आपके पास टिकट नहीं तब भी ट्रेन में यात्रा
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 11:05 PM IST

भोपाल/जयपुर. अगर आपका रिजर्वेशन नहीं हो रहा है और कहीं ट्रेन से ही जाना है तो आप केवल प्लेटफॉर्म टिकट से भी ट्रेन का सफर कर सकते हैं. इसके बाद आप टिकट चेकर यानी टीटी के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं. यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही रेलवे ने ये नया नियम बनाया है. मतलब,अब आप प्लेटफॉर्म टिकट पर भी घूमना-फिरना कर सकते हैं.

सीट खाली नहीं तो भी चिंता की जरूरत नहीं : रेलवे के नियम के तहत अगर इस दौरान ट्रेन में सीट खाली नहीं है, तो चिंता मत करिए आप फिर भी यात्रा कर सकते हैं. रेलवे के नए नियमों के अनुसार, ट्रेन में सीट खाली न होने पर टीटीई आपको रिजर्व सीट दे सकता है. लेकिन वह आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता. अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो केवल 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज लगेगा और इसके बाद आप अपने डेस्टिनेशन तक टिकट बनवा सकते हैं. इसके लिए आपकी ओर से किए टिकट की कीमत को काटकर बचा हुआ किराया वसूल किया जाएगा.

पढ़ें. भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा दो साल के बाद बहाल

प्लेटफॉर्म टिकट का ये है नियम : प्लेटफॉर्म टिकट आपको बस प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ही नहीं, बल्कि ट्रेन में चढ़ने के पात्र बनाती है. बस इसमें एक खास बात ये है कि आपको किराया उस केटेगरी वाली सीट का देना पड़ेगा, जिसमें आप सफर कर रहे हैं.

कब तक होती है सीट : इस बात का भी ध्यान जरूर रखें कि अगर आपकी किसी कारण से ट्रेन छूट जाती है, तो टीटीई आपकी रिजर्व सीट को अगले दो स्टेशन तक किसी और को नहीं दे सकता. इससे आप अगले दो में कहीं भी अपनी ट्रेन पकड़ सकते हैं. लेकिन दो स्टेशन के बाद टीटीई RAC टिकट वाले यात्री को सीट अलॉट कर सकता है.

Bank Holidays June 2022: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें क्या है वजह, देखें छुट्टियों की लिस्ट

पहले ये नियम हुआ लागू : दरअसल, हाल ही में रेलवे ने एक और नियम में बदलाव किया था. जिसमें किसी भी नागरिक को बिना टिकट ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी गई थी. इसके लिए संबंधित यात्री के पास प्लेटफॅार्म टिकट होना जरूरी था. यदि उसके पास प्लेटफॅार्म टिकट है तो टीटीई उसके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकता. ऐसा इस स्थिति में संभव था यदि आपको कहीं अचानक जाना पड़ गया और आपने रिजर्वेशन नहीं कराया है तो आप प्लेटफॅार्म टिकट लेकर रेल चढ़ सकते हैं. इसके बाद टीटीई से अपनी यात्रा की डिटेल्स बताकर टिकट बनवा सकते हैं.(You Can Travel In Train by platform ticket) (New rule of railway for passengers)

भोपाल/जयपुर. अगर आपका रिजर्वेशन नहीं हो रहा है और कहीं ट्रेन से ही जाना है तो आप केवल प्लेटफॉर्म टिकट से भी ट्रेन का सफर कर सकते हैं. इसके बाद आप टिकट चेकर यानी टीटी के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं. यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही रेलवे ने ये नया नियम बनाया है. मतलब,अब आप प्लेटफॉर्म टिकट पर भी घूमना-फिरना कर सकते हैं.

सीट खाली नहीं तो भी चिंता की जरूरत नहीं : रेलवे के नियम के तहत अगर इस दौरान ट्रेन में सीट खाली नहीं है, तो चिंता मत करिए आप फिर भी यात्रा कर सकते हैं. रेलवे के नए नियमों के अनुसार, ट्रेन में सीट खाली न होने पर टीटीई आपको रिजर्व सीट दे सकता है. लेकिन वह आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता. अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो केवल 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज लगेगा और इसके बाद आप अपने डेस्टिनेशन तक टिकट बनवा सकते हैं. इसके लिए आपकी ओर से किए टिकट की कीमत को काटकर बचा हुआ किराया वसूल किया जाएगा.

पढ़ें. भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा दो साल के बाद बहाल

प्लेटफॉर्म टिकट का ये है नियम : प्लेटफॉर्म टिकट आपको बस प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ही नहीं, बल्कि ट्रेन में चढ़ने के पात्र बनाती है. बस इसमें एक खास बात ये है कि आपको किराया उस केटेगरी वाली सीट का देना पड़ेगा, जिसमें आप सफर कर रहे हैं.

कब तक होती है सीट : इस बात का भी ध्यान जरूर रखें कि अगर आपकी किसी कारण से ट्रेन छूट जाती है, तो टीटीई आपकी रिजर्व सीट को अगले दो स्टेशन तक किसी और को नहीं दे सकता. इससे आप अगले दो में कहीं भी अपनी ट्रेन पकड़ सकते हैं. लेकिन दो स्टेशन के बाद टीटीई RAC टिकट वाले यात्री को सीट अलॉट कर सकता है.

Bank Holidays June 2022: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें क्या है वजह, देखें छुट्टियों की लिस्ट

पहले ये नियम हुआ लागू : दरअसल, हाल ही में रेलवे ने एक और नियम में बदलाव किया था. जिसमें किसी भी नागरिक को बिना टिकट ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी गई थी. इसके लिए संबंधित यात्री के पास प्लेटफॅार्म टिकट होना जरूरी था. यदि उसके पास प्लेटफॅार्म टिकट है तो टीटीई उसके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकता. ऐसा इस स्थिति में संभव था यदि आपको कहीं अचानक जाना पड़ गया और आपने रिजर्वेशन नहीं कराया है तो आप प्लेटफॅार्म टिकट लेकर रेल चढ़ सकते हैं. इसके बाद टीटीई से अपनी यात्रा की डिटेल्स बताकर टिकट बनवा सकते हैं.(You Can Travel In Train by platform ticket) (New rule of railway for passengers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.