जयपुर. किसानों की दी जाने वाली सब्सिडी की कई लोग आलोचना करते हैं, ये एक गलत सोच है. यह कहना है राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का. उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमें यह समझना होगा कि ये लोग वाकई में मदद के हकदार होते हैं.
सचिन पायलट ने कहा कि किसान खेती के दौरान बिजली-पानी, संसाधन और अपनी पूरी मेहनत और खून-पसीना बहाता है, लेकिन फिर भी उसे उसकी फसल की कम से कम कीमत मिलती है. ऐसे में इन्हें हमारे सपोर्ट की जरूरत होती है. तमाम परेशानियों से जूझने के बाद भी किसान हमारी लिए अनाज उगाता है. किसान को सच में मदद की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें. INTERVIEW: संक्रमितों की संख्या को लेकर नजरिया बदलने की जरूरत, टेस्ट ज्यादा इसलिए बढ़ रहा है आंकड़ा: सचिन पायलट
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जब हम सामान खरीदने जाते हैं, तो हमें वह MRP (Maximum Retail Price) पर खरीदना होता है. इसमें व्यापारी अपनी पूरी लागत निकाल लेता है, लेकिन वहीं जब किसान अपना फसल बेचने बाजार में जाता है तो उसे MSP (Minimum Support Price) ही मिलता है.
किसान और गांवों का जीवन बेहतर बनाने पर जोर..
पायलट ने कहा कि अरबन डवलपमेंट की बात तो सभी करते हैं. आज हमें रुककर सोचना होगा हमारी ज्यादातर जनसंख्या कहां रहती है, उनके लिए हम क्या कर सकते हैं. हमारी सरकार का प्रयास है कि गांवों का भी उचित विकास हो. सरकार ने अगले 30 सालों के लिए मास्टर प्लान बनाया है, जिस पर काम जारी है. सीमित जगह का कैसे ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग किया जा सके. ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे गांव के लोग गांव में ही रहकर अपना जीवनयापन कर सकें.