जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर ईटीवी भारत की पहल को देशभर में सराहना मिल रही है. देश के प्रधानमंत्री से लेकर तमाम लोगों ने इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट को जमकर शेयर किया और ईटीवी भारत को साधूवाद दिया है.
ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला ने ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिखा है....'देशभर की वैविध्यपूर्ण गायन शैलियों को एक सूत्र में पिरोता हुआ यह भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे,...) राष्ट्रवंदन के उद्दात भावों की एक मनोरम झांकी प्रस्तुत करता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर मीडिया के इस प्रयास को मेरा साधुवाद.'
वसुंधरा राजे
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि 'महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर इस शानदार प्रस्तुती के लिए ईटीवी भारत को साधुवाद...आप भी सुनिए.'
सतीश पूनिया
भाजपा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत की सराहना करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर इस संगीतमय प्रस्तुती को शेयर किया है.
अर्जुन राम मेघवाल
केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिखा है...'देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों द्वारा पूज्य बापू को दी गयी संगीतमय श्रद्धांजलि.'
सांसद दीया कुमारी
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोने का सराहनीय प्रयास. गांधी जी का सबसे प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' भारत की सांस्कृतिक विविधता नजर आ रही है.
कैलाश चौधरी
केन्द्रीय राज्य मंत्री और बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने भी ईटीवी भारत की इस संगीतमय प्रस्तुती को शेयर किया है.
रामचरण बोहरा
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है...'महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर इस शानदार प्रस्तुति के लिए ईटीवी भारत को साधुवाद...आप भी सुनिए.'
राहुल कस्वां
चूरू से भाजपा सांसद राहुल कस्वां ने लिखा है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास ईटीवी भारत की टीम ने किया है. गांधी जी के सबसे प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' में आपको भारत की सांस्कृतिक विविधता नजर आएगी.
देवजी पटेल
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने ईटीवी भारत की इस संगीतमय प्रस्तुती को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करते हुए लिखा है...'ईटीवी भारत के संस्थापक रामोजी राव द्वारा गांधी जी जयंती पर जो भजन प्रस्तुत किया गया उसको एक बार जरूर सभी लोग सुनें और आनंद लें.'
अर्जुन मीणा
उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा ने भी ईटीवी भारत की इस संगीतमय प्रस्तुती को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है.
गिरिजा व्यास
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेत्री गिरिजा व्यास ने भी महात्म गांधी के प्रिय भजन को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
गुलाब चंद कटारिया
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिका है...'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर ईटीवी भारत की सराहनीय पहल.'
किरण माहेश्वरी
राजसमंद विधायक और राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने अपने सोशल एकाउंट पर लिखा है. महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास ईटीवी भारत की टीम ने किया है. महात्मा गांधी के सबसे प्रिय भजन में 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' में आपको भारत की संस्कृति की विविधता नजर आएगी.
नरेन्द्र बुड़ानिया
पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता नरेन्द्र बुडानिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को शेयर किया है.
रघुवीर सिंह मीणा
उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने ईटीवी भारत के इस प्रयास को शेयर करते हुए लिखा है....राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को शत्-शत् नमन
राजेन्द्र राठौड़
राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ईटीवी भारत के प्रयास की सराहना करते हुए लिखा है. 'ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि.'
सुमन शर्मा
राजस्थान के राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है.
वासुदेव देवनानी
राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है. 'महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर इस शानदार प्रस्तुती के लिए ईटीवी भारत को साधुवाद...आप भी सुनिए.'
अरुण चतुर्वेदी
राजस्थान के पूर्व मंत्री और भाजपा के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक अरुण चतुर्वेदी लिखा है. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव द्वारा लॉन्च किया गया महात्मा गांधी जी का भजन अविस्मरणीय है.
बीजेपी राजस्थान
राजस्थान भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिखा है...'महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर इस शानदार प्रस्तुती के लिए ईटीवी भारत को साधुवाद...आप भी सुनिए.'
सुदर्शन सिंह रावत
राजसमंद जिले के भीम से कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने ईटीवी भारत की इस प्रस्तुती को शेयर करते हुए लिखा है...'महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास ईटीवी भारत की टीम ने किया है. गांधी जी के सबसे प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' में आपको भारत की सांस्कृतिक विविधता नजर आएगी.'
संतोष अहलावत
पूर्व झुंझुनू सांसद और भाजपा नेत्री संतोष अहलावत ने ईटीवी भारत के इस प्रयास को अपने सोशल एकाउंट पर शेयर किया है.
लक्ष्मीकांत भारद्वाज
राजस्थान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ईटीवी भारत की इस संगीतमय लॉन्चिंग को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है.
पंकज कुमार शर्मा
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने ईटीवी भारत की इस संगीतमय लॉन्चिंग को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें कि 2 अक्टूबर के दिन पूरा देश महात्मा गांधी की 150 जयंती मना रहा है. ईटीवी भारत ने भी एक खास सीरीज 'गांधी @150' के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की. इस सीरीज में ईटीवी भारत ने देश के अलग-अलग यानी की 29 राज्यों से वो कहानियां और किस्से दर्शकों के सामने रखे जो गांधी जी के जीवन से जुड़े थे.