ETV Bharat / city

सामाजिक सरोकार ने बदली पुलिस की छवि...हर मोर्चे पर उतरेंगे खरा- आनंद श्रीवास्तव

नववर्ष को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए आमजन की सेवा ही प्राथमिकता होगी. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जन सेवा से पुलिस की नई इमेज बनी है.

Anand Srivastava Interview, Jaipur Police Commissioner Anand Srivastava
कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से खास बातचीत
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 8:42 PM IST

जयपुर. नववर्ष को लेकर जयपुर पुलिस ने अपनी प्राथमिकताएं तय की हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्ननर ने कहा कि 2020 काफी चुनौतीभरा रहा. लेकिन, हर मोर्चे पर पुलिस ने बखूबी काम किया है. जिसके बाद जयपुर की जनता के बीच पुलिस की नई इमेज उभरकर सामने आई है.

कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से खास बातचीत 1

उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस की ओर से सामाजिक सरोकार को लेकर भी विभिन्न काम किए गए. कोरोना काल के दौरान जयपुर पुलिस ने आमजनता का जो विश्वास हासिल किया है. उसे नववर्ष में बरकरार रखने के लिए पुलिस काम करेगी. पुलिस कमिश्ननर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना पहली प्राथमिकता है. लॉकडाउन के दौरान और वर्तमान में जयपुर पुलिस की ओर से जो काम किया जा रहा है, उसे और बेहतर बनाया जाएगा.

कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से खास बातचीत 2

पढ़ें- नए साल में इन चुनौतियों से घिरी है कांग्रेस...'खेवनहार' ही हैं उलझन में

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जनता कोरोना गाइड लाइन की पूरी शिद्दत के साथ पालना करे. गृह विभाग की ओर से जो गाइड लाइन जारी की गई है. उसकी पालना सरकारी मशीनरी और पुलिस हर व्यक्ति से नहीं करा सकती. इसलिए लोगों को स्वयं ही जागरूक होते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.

कोर पुलिसिंग पर रहेगा फोकस

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कोर पुलिसिंग को लेकर जयपुर पुलिस का पूरा फोकस रहेगा. जयपुर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर, कानून व्यवस्था, प्रॉपर्टी ऑफेंसेस, जनसुनवाई, लोगों की समस्याओं के निराकरण, महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर त्वरित एक्शन लेते हुए अपराधियों को सजा दिलाना, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की दिशा में फोकस रहेगा. जयपुर पुलिस के पास जो भी सोर्स और रिसोर्स मौजूद हैं, उनका अधिकतम प्रयोग करते हुए जयपुर की जनता की सेवा करने का काम किया जाएगा.

जनता की सराहना सबसे बड़ा मोटिवेशन

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए लोगों की मदद को लेकर जो कार्य किए गए. उसके बदले जनता की तरफ से जो सराहना मिली है, वही हमारे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन है.

जयपुर. नववर्ष को लेकर जयपुर पुलिस ने अपनी प्राथमिकताएं तय की हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्ननर ने कहा कि 2020 काफी चुनौतीभरा रहा. लेकिन, हर मोर्चे पर पुलिस ने बखूबी काम किया है. जिसके बाद जयपुर की जनता के बीच पुलिस की नई इमेज उभरकर सामने आई है.

कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से खास बातचीत 1

उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस की ओर से सामाजिक सरोकार को लेकर भी विभिन्न काम किए गए. कोरोना काल के दौरान जयपुर पुलिस ने आमजनता का जो विश्वास हासिल किया है. उसे नववर्ष में बरकरार रखने के लिए पुलिस काम करेगी. पुलिस कमिश्ननर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना पहली प्राथमिकता है. लॉकडाउन के दौरान और वर्तमान में जयपुर पुलिस की ओर से जो काम किया जा रहा है, उसे और बेहतर बनाया जाएगा.

कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से खास बातचीत 2

पढ़ें- नए साल में इन चुनौतियों से घिरी है कांग्रेस...'खेवनहार' ही हैं उलझन में

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जनता कोरोना गाइड लाइन की पूरी शिद्दत के साथ पालना करे. गृह विभाग की ओर से जो गाइड लाइन जारी की गई है. उसकी पालना सरकारी मशीनरी और पुलिस हर व्यक्ति से नहीं करा सकती. इसलिए लोगों को स्वयं ही जागरूक होते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.

कोर पुलिसिंग पर रहेगा फोकस

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कोर पुलिसिंग को लेकर जयपुर पुलिस का पूरा फोकस रहेगा. जयपुर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर, कानून व्यवस्था, प्रॉपर्टी ऑफेंसेस, जनसुनवाई, लोगों की समस्याओं के निराकरण, महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर त्वरित एक्शन लेते हुए अपराधियों को सजा दिलाना, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की दिशा में फोकस रहेगा. जयपुर पुलिस के पास जो भी सोर्स और रिसोर्स मौजूद हैं, उनका अधिकतम प्रयोग करते हुए जयपुर की जनता की सेवा करने का काम किया जाएगा.

जनता की सराहना सबसे बड़ा मोटिवेशन

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए लोगों की मदद को लेकर जो कार्य किए गए. उसके बदले जनता की तरफ से जो सराहना मिली है, वही हमारे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.