ETV Bharat / city

इंजीनियर को घर में कैद करने के मामले में बोले मंत्री उदयलाल आंजना, 'मेरे नाम का हुआ गलत इस्तेमाल' - उदय लाल आंजना

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में एक इंजीनियर को घर में कैद करने के मामले में सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरे नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है और मैं पुलिस से इस पूरे मामले की जांच की मांग करूंगा.

udaylal anjana, jaipur news, chittorgarh case, ETV bharat news impact, जयपुर न्यूज, चित्तौड़गढ़ केस, उदय लाल आंजना, ईटीवी भारत की खबर का असर
ईटीवी भारत की खबर का असर.
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 11:28 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 11:52 PM IST

जयपुर. चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में एक इंजीनियर को घर में कैद करने के मामले में सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने ईटीवी भारत से बात की.

ईटीवी भारत की खबर का असर

इस मामले में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के भतीजे का नाम सामने आ रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उदयलाल आंजना ने कहा कि मेरा कोई भतीजा नहीं है, मेरा भांजा है, जिसका नाम विक्रम आंजना है और उसके पिता का नाम मोहन लाल आंजना है.

उदयलाल आंजना ने कहा कि ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आंजना समाज में 8 से 10 विक्रम आंजना है, जिस विक्रम आंजना का नाम इस मामले में आ रहा है, उसके पिता का नाम पता करवाया जा रहा है. उसके पिता का नाम सामने आने पर ही विक्रम आंजना की पहचान हो पाएगी और स्थिति अच्छी तरह स्पष्ट होगी.

यह भी पढ़ें- विधानसभा में पास हुआ अधिवक्ता निधि संशोधन विधयेक 2020 , वकीलों ने किया स्वागत

मंत्री आंजना ने कहा कि विधानसभा में ही इस मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने साफ किया कि उनका भांजा इस मामले में शामिल नहीं है. जब उदयलाल आंजना से पूछा गया कि उनके द्वारा पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो इस समय तक किसी भी पुलिस अधिकारी से इस मामले में कोई बातचीत नहीं हुई है.

उदयलाल आंजना ने कहा कि वे पुलिस से बात कर इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द इसे सुलझाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी को घर में कैद करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में कानून अपने हिसाब से काम करेगा. उनके मुताबिक इस पूरे मामले की जांच के लिए वे एसपी और सीआई से बात करेंगे. साथ ही कहा कि अब तक विधानसभा चल रही थी, अब छूटी है, इसलिए अब वे मामले में एसपी से बात करेंगे.

जयपुर. चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में एक इंजीनियर को घर में कैद करने के मामले में सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने ईटीवी भारत से बात की.

ईटीवी भारत की खबर का असर

इस मामले में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के भतीजे का नाम सामने आ रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उदयलाल आंजना ने कहा कि मेरा कोई भतीजा नहीं है, मेरा भांजा है, जिसका नाम विक्रम आंजना है और उसके पिता का नाम मोहन लाल आंजना है.

उदयलाल आंजना ने कहा कि ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आंजना समाज में 8 से 10 विक्रम आंजना है, जिस विक्रम आंजना का नाम इस मामले में आ रहा है, उसके पिता का नाम पता करवाया जा रहा है. उसके पिता का नाम सामने आने पर ही विक्रम आंजना की पहचान हो पाएगी और स्थिति अच्छी तरह स्पष्ट होगी.

यह भी पढ़ें- विधानसभा में पास हुआ अधिवक्ता निधि संशोधन विधयेक 2020 , वकीलों ने किया स्वागत

मंत्री आंजना ने कहा कि विधानसभा में ही इस मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने साफ किया कि उनका भांजा इस मामले में शामिल नहीं है. जब उदयलाल आंजना से पूछा गया कि उनके द्वारा पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो इस समय तक किसी भी पुलिस अधिकारी से इस मामले में कोई बातचीत नहीं हुई है.

उदयलाल आंजना ने कहा कि वे पुलिस से बात कर इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द इसे सुलझाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी को घर में कैद करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में कानून अपने हिसाब से काम करेगा. उनके मुताबिक इस पूरे मामले की जांच के लिए वे एसपी और सीआई से बात करेंगे. साथ ही कहा कि अब तक विधानसभा चल रही थी, अब छूटी है, इसलिए अब वे मामले में एसपी से बात करेंगे.

Last Updated : Mar 7, 2020, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.