जयपुर. प्रदेश भर के मदरसों के लिए अशोक गहलोत की ओर से मदरसों के विकास के लिए 188 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है. इस राशि को देने के बाद मुख्यमंत्री ऑफिस से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है, जिसके मुताबिक यह तमाम पैसा मदरसों की विकास के लिए ही खर्च किया जाएगा. जो कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसों को मुख्यमंत्री की ओर से दिया जा रहा है.
जिसमें बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश में मदरसों को दिए जा रहे स्कूल सुविधा अनुदान को चालू वित्तीय वर्ष में प्राप्त नहीं होने के कारण इन मदरसों को करीब 188 लाख रुपए राज्य निधि से दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. स्वीकृति से राज्य में मदरसों का संचालन निर्मित रूप से हो सकेगा.
यह भी पढ़ें- विपक्ष में रहकर सवाल उठाने वाले भी भूले जरूरतमंदों की मदद करना, एक साल में 1 लाख भी नहीं कर पाए खर्च
साथ ही इनमें पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के लिए आवश्यक सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे. वहीं राशि मिलने के बाद मदरसा पैरा टीचरों की ओर से खुशी का इजहार भी किया गया है. खासतौर पर ईटीवी भारत और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद भी दिया गया है.
मदरसा पैरा टीचरों ने ईटीवी भारत से बताया कि सीएम गहलोत के इस फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने हमारी समस्या को देखते हुए पैसा जारी किया है. इसलिए हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमें जल्द से जल्द नियमित किया जाए. साथ ही उनके मानदेय में जल्द से जल्द बढ़ोतरी की जाए. जो भी कमेटी इस ओर ध्यान दे रही है. उन कमेटी से भी हमारा अनुरोध है कि जल्द से जल्द उनकी ओर देखें और उनका मानदेय बढ़ाकर उन्हें नियमित करें.