जयपुर. प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम 2 मई को आएगा, लेकिन उससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया राजसमंद सीट पर उपचुनाव में भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त हैं. साथ ही सुजानगढ़ और सहाड़ा विधानसभा सीट पर कौन प्लस रहेगा और कौन माइनस रहेगा, इसकी जानकारी से वे इनकार करते हैं. मंगलवार को ईटीवी भारत ने उपचुनाव और मौजूदा सियासी मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से खास बातचीत की.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि राजसमंद सीट वैचारिक रूप से भाजपा की गढ़ रही है और उपचुनाव के दौरान वे भी यहां चुनाव प्रचार के लिए कई बार गए. इसलिए वे अपने अनुभव के आधार पर राजसमंद सीट पर भाजपा की जीत तय मानते हैं. कटारिया ने कहा कि दिवंगत विधायक किरण महेश्वरी राजसमंद से तीन बार विधायक और एक बार सांसद भी रह चुकी हैं और उसके पहले भी भाजपा के ही यहां जनप्रतिनिधि रहे हैं. ऐसे में राजसमंद भाजपा का गढ़ है. हालांकि, सहाड़ा और सुजानगढ़ में भाजपा प्लस में रहेगी या माइनस में इसके बारे में कटारिया खुद को अनभिज्ञ बताते हैं.
वसुंधरा के निजी कारण रहे होंगे
उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चुनाव प्रचार से पूरी तरह दूर रही तो कई स्टार प्रचारक भी इसमें शामिल नहीं हुए. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वसुंधरा राजे अपने निजी कारणों से शामिल नहीं हो पाई होंगी क्योंकि उनकी बहू की तबीयत खराब थी. लेकिन इसका उपचुनाव पर असर पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बल पर है. पार्टी आगे बढ़ती है और चुनाव जीतती है.
महाराणा प्रताप विवाद पर मैंने माफी मांगी
गुलाबचंद कटारिया का कुंवारिया में जनसभा के दौरान महाराणा प्रताप को लेकर अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि इस मामले में अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांग ली. लेकिन फिर भी विरोधी इस मामले में राजनीति कर रहे हैं. कटारिया ने कहा कि मैंने महाराणा प्रताप के यशोगान के दौरान हल्के शब्दों का इस्तेमाल कर दिया और माफी भी मांगी. जबकि राजनेता जल्द ही अपनी गलती स्वीकार कर के माफी नहीं मांगते हैं.
कटारिया ने कहा कि मैंने अपनी राजनीतिक जीवन में महाराणा प्रताप को आगे बढ़ाने के लिए बहुत काम किया है. लेकिन मेरे उस संबोधन को भी यदि कोई पूरी तरह सुनेगा तो यह नहीं कह सकता कि महाराणा प्रताप को लेकर मेरी सोच में कोई कमी हो.
चुनाव परिणाम के बाद होगा आकलन
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार 2 मई को जब चुनाव परिणाम आ जाएंगे तो उसके आधार पर कहां कमी रही उसे देखा जाएगा. जहां परफॉर्मेंस अच्छा रहा उसे किस तरह आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान और अच्छा किया जा सकता है उस दिशा में काम किया जाएगा. कटारिया के अनुसार भाजपा राजनीतिक दल है और निरंतर पार्टी कैसे मजबूत हो और उसमें सुधार कैसे हो इस दिशा में काम किया जाता रहता है.