जयपुर. राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर लगातार जारी है. अब जयपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक से हड़कंप मच गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने चिड़ियाघर स्टाफ को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं, वन्यजीवों और पक्षियों की देखरेख करने वाले केयरटेकर्स को भी पीपीई किट पहनकर विशेष सतर्कता के साथ रहने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि चिड़ियाघर में 10 कॉमन डक, एक ब्लैक स्टॉर्क और दो पैलिकल बर्ड फ्लू से संक्रमित पाई गई हैं. जिनमें 6 कॉमन डक और एक ब्लैक स्टॉर्क और एक पैलिकन की मौत हो चुकी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से जयपुर चिड़ियाघर में 400 से ज्यादा पक्षियों की जान को खतरा बढ़ गया है.
पढ़ें : झालावाड़ में बर्ड फ्लू का कहर जारी, 23 पक्षियों ने तोड़ा दम, 500 के पार पहुंचा कुल आंकड़ा
दरअसल, 11 जनवरी से 15 जनवरी के दौरान जयपुर चिड़ियाघर में 6 कॉमन डक, एक ब्लैक स्टॉर्क और एक पैलिकन की मौत हो चुकी है. जयपुर चिड़ियाघर में चार कॉमन डक और एक पैलिकन बर्ड का आइसोलेशन पर उपचार किया जा रहा है. पर्यटकों के लिए जयपुर चिड़ियाघर को बंद रखा गया है, ताकि बर्ड फ्लू के संक्रमण में लोग नहीं आए.
जयपुर चिड़ियाघर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है. इसके साथ ही कर्मचारियों को पीपीई किट पहनकर देखरेख करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट किया गया है, ताकि संक्रमण को ज्यादा फैलने से रोका जा सके. पशु चिकित्सकों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.