जयपुर. हर साल सावन के मौके पर शिवालयों को सजाया जाता था. वहीं इस बार सब जुदा-जुदा है. जयपुर की गली-कॉलोनी में बने छोटे मंदिरों में ही भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं और इस कोरोना महामारी की मुक्ति की कामना कर रहे है. सावन के चौथे सोमवार के दिन चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर में लापरवाही भरा नजारा देखने को मिला.
जहां पीछे के गेट से जलाभिषेक के लिए भक्तों को अंदर लिया जा रहा था. ऐसे में जब मंदिर में पुजारी के परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ चुके है, तो फिर नियम कायदों को ताक पर रखकर क्यों एंट्री दी जा रही थी. इसको लेकर अब मंदिर प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे है.
हालांकि कई स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया है. जहां से एंट्री दी जा रही थी उसका वीडियो बनाकर प्रशासन को दिया गया है. ऐसे में अब मंदिर प्रबंधन ने अपनी सफाई देते हुए मंदिर में एंट्री करने वालों को अपने परिवार का सदस्य बताया है.
ऐसे में जब घर के सदस्य है, तो वो फिर पीछे के गेट से क्यों प्रवेश कर रहे है और थोड़ी देर बाद बाहर निकल रहे है. जबकि मंदिर के मुख्य द्वार पर बाकायदा बेरिकेड्स लगाकर पुलिस के जवान तैनात हैं.