जयपुर. ऊर्जा मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को विद्युत भवन में भारत सरकार के उपक्रम एनर्जी एफिशिएन्ट सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए बैठक आयोजित हुई. प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं को ग्रीन और दिन के समय में बिजली उपलब्ध कराने के संबंध में ईईएसएल के कार्यकारी निदेशक सौरभ कुमार के साथ विस्तृत चर्चा की गई.
चर्चा के दौरान डिस्काॅम अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि तीनों डिस्काॅम क्षेत्र में स्थित 33/11 केवी के 178 सब-स्टेशनों पर अतिरिक्त भूमि उपलब्ध है, जिस पर कुसुम कम्पोनेन्ट सी योजना (फीडर लेवल सौलराइजेशन) के तहत 113 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयत्र लगाए जा सकते हैं. बैठक में एनर्जी एफिशिएन्ट सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा यह भी बताया गया कि हाल ही में गोवा में उनके द्वारा सौलर संयत्र के साथ बैट्री लगाकर गांवों की स्ट्रीट लाइटों को सौर ऊर्जीकृत किया गया है.
यह भी पढ़ें- कर्फ्यू के आदेश के बाद राजस्थान विवि के हॉस्टल्स से विद्यार्थी घर लौटने लगे
ऊर्जा मंत्री डाॅ बीडी कल्ला द्वारा यह सुझाव दिया गया कि चिन्हित किए गए 178 सब-स्टेशनों पर सौर ऊर्जा संयत्र स्थापित करने के लिए ईईएसएल से विस्तृत प्रस्ताव प्राप्त किए जाए और प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरान्त प्रस्तावों का मूल्यांकन कर शीघ्र कार्रवाई की जाए, जिससे प्रदेश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिले. बैठक में प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) दिनेश कुमार, एनर्जी एफिशिएन्ट सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के कार्यकारी निदेशक सौरभ कुमार और जयपुर डिस्काॅम के निदेशक तकनीकी अजीत सक्सैना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.