जयपुर. आमजन को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पहल की जाएगी. जयपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मुख्य सड़कों से अब स्थाई और अस्थाई रूप से अतिक्रमण हटाएं जाएंगे. नगर निगम के साथ मिलकर जेडीए टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा.
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जयपुर शहर में मुख्य सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ रहा है, जिस कारण यातायात आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है. साथ ही मुख्य सड़कों पर स्थाई अस्थाई अतिक्रमण कर लिए गए हैं, जिससे भी यातायात समस्या उत्पन्न हो रही हैं. ऐसे में आमजन को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाना जेडीए का कर्तव्य है.
पढ़ें- ग्राम सेवक अब होंगे ग्राम विकास अधिकारी, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आगामी 13 फरवरी को चौमू पुलिया सर्किल से वीकेआई रोड नंबर 14 तक, सीकर रोड पर किए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमणों को विशेष अभियान के तहत कार्रवाई कर हटाया जाएगा. वहीं इससे पहले जेडीए द्वारा आमजन से अतिक्रमण हटाने की अपील की जाएगी, ताकि उन्हें नुकसान का सामना नहीं करना पड़े. यदि फिर भी अतिक्रमणकारी नहीं माने तो जेडीए सख्त रुख अपनाएगा.
2 करोड़ की लागत से पृथ्वीराज नगर योजना में होगा सड़क निर्माण
इसी तरह मंत्री शांति धारीवाल की मंशानुरूप व जेडीए आयुक्त गौरव गोयल के प्रयासों से जेडीए द्वारा सेक्टर सड़कों का निर्माण कार्य प्राथमिकता से करवाया जा रहा है. जिसके तहत जोन पृथ्वीराज नगर योजना के क्षेत्राधिकार में रंगोली गार्डन के पास महाराणा प्रताप मार्ग पर 2 किलोमीटर लंबी 60 फिट सेक्टर सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. सड़क निर्माण के लिए शीघ्र निविदा जारी कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा.