जयपुर. जलदाय विभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने में भ्रष्टाचार के विरोध में राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता प्रशासन का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने जल भवन कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया.
राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले दोपहर में कर्मचारी जल भवन पर एकत्रित हुए और मुख्य अभियंता प्रशासन राकेश लुहाड़िया का घेराव किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया विभाग में मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने के मामले में भ्रष्टाचार किया गया है. पिछले दिनों मुख्य अभियंता प्रशासन को इस मामले में ज्ञापन दिया था और 15 दिन में कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी.
पढ़ें- 'लेटर बम' के बाद BJP में फिर बवाल, विधायक दल की बैठक में देवनानी बोले- हमें बोलने नहीं दिया जाता
15 दिन पूरे होने के बाद भी इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसीलिए मुख्य अभियंता प्रशासन का घेराव किया गया. कुलदीप यादव ने बताया कि न तो वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति दी गई और न ही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.
कुलदीप यादव ने कहा कि जो लोग 3 से 4 साल तक अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है, जबकि उन्होंने पैसे खा कर गलत लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी है. कुछ पीड़ितों ने संगठन में शिकायत भी की और विभाग से दस्तावेज मंगवा कर जांच की गई. जांच में सामने आया कि 5 ऐसे लोगों को नियुक्ति दे दी गई, जिनका सूची में कहीं नाम नहीं था. कुछ केस ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें 3 महीनों में ही अनुकंपा नियुक्ति दे दी गई, जबकि कई-कई लोग सालों से अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे.
भ्रष्टाचारी लोगों को सबक सिखाने के लिए आज हम यहां आए हैं और आने वाले दिनों में घोटालों को लेकर भी हम प्रदर्शन करेंगे. यादव ने कहा कि यदि किसी कर्मचारी के अनुकंपा नियुक्ति के मामले में दस्तावेज अधूरे हैं, तो उनसे दस्तावेजों को पूरा भी कराया जा सकता है.
पढ़ें- पायलट कैंप के विधायक और स्पीकर जोशी के बीच तीखी नोकझोंक...जानिये पूरा मामला
यादव ने कहा कि पहले नियमानुसार कर्मचारियों को नियुक्ति मिलती थी और उसके बाद उनका पदस्थापन होता था, लेकिन अब एक आदेश जारी किया गया है, इसमें नियुक्ति और पदस्थापन साथ हो रहा है. कुलदीप यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संघ रणनीति बनाकर पढ़ो डालेगा या अनशन करेगा.