ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें - Transport Minister Pratap Singh Khachariwas

राजस्थान रोडवेज में अब जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बसे नजर आएंगी. इसके लिए रोडवेज में करीब 50 इलेक्ट्रॉनिक बसों की खरीद के लिए वर्क ऑर्डर भी जारी किया गया है. ऐसे में अगले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.

राजस्थान रोडवेज, Rajasthan Roadways
राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज में इलेक्ट्रॉनिक बसे लाने की प्रक्रिया अभी भी पूरी नहीं हुई है, लेकिन अब इलेक्ट्रॉनिक बसों को लाने के लिए प्रक्रिया फाइलों से बाहर आ गई है. रोडवेज में करीब 50 इलेक्ट्रॉनिक बसों की खरीद के लिए वर्क ऑर्डर भी जारी किया गया है. ऐसे में अगले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज में जल्द इलेक्ट्रॉनिक बसे नजर आएंगी. रोडवेज में जयपुर दिल्ली मार्ग के लिए करीब 50 इलेक्ट्रॉनिक बसों को मंजूरी दी गई थी. जिसके बाद मामला फाइलों में अटका हुआ था. लेकिन अब फिर से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें

पढ़ेंः 'वंदे भारत मिशन' के तहत चार चार्टर और 4 फ्लाइट से 704 प्रवासी पहुंचे जयपुर

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज घाटे में चल रही है. रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए कोशिश की जा रही है. रोडवेज के बाड़े में पिछले दिनों करीब 900 नई बसें खरीदी गई थी. ऐसे में अब इलेक्ट्रॉनिक बसों के लाने की तैयारी की जा रही है.

रोडवेज में जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बसें भी नजर आएंगी. शुरुआत में 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें लाई जा रही है. यह बस बीकानेर हाउस दिल्ली रूट में शुरू करने की तैयारी की जा रही है. रोडवेज बस पूरी सेवाएं देंगी. उन्होंने कहा कि अभी प्राइवेट बसों का भी टैक्स माफ किया गया है. कांग्रेस की नीति, नियत और सोच जनता के दुख दर्द के साथ जुड़ी हुई है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि कोरोना संकट का दौर चल रहा है. इस दौर में रोडवेज के सामने बड़ी चुनौतियां है. हिंदुस्तान में राजस्थान रोडवेज एकमात्र ऐसी सर्विस है, जो सबसे अच्छी सर्विस दे रही है. कोरोना संकट में भी राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर, कंडक्टर और पूरा स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई है.

प्रवासी श्रमिकों को अपने घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन किया गया, तो वहीं हरिद्वार के लिए मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवाओं का संचालन भी किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.

पढ़ेंः जयपुर: शहर में 48 थाना इलाकों के 224 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

जबकि क्रूड ऑयल के दाम कम है. वहीं केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम ज्यादा बढ़ा दिए हैं. आजादी के बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल इतना महंगा हुआ है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ेगी.

जयपुर. राजस्थान रोडवेज में इलेक्ट्रॉनिक बसे लाने की प्रक्रिया अभी भी पूरी नहीं हुई है, लेकिन अब इलेक्ट्रॉनिक बसों को लाने के लिए प्रक्रिया फाइलों से बाहर आ गई है. रोडवेज में करीब 50 इलेक्ट्रॉनिक बसों की खरीद के लिए वर्क ऑर्डर भी जारी किया गया है. ऐसे में अगले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज में जल्द इलेक्ट्रॉनिक बसे नजर आएंगी. रोडवेज में जयपुर दिल्ली मार्ग के लिए करीब 50 इलेक्ट्रॉनिक बसों को मंजूरी दी गई थी. जिसके बाद मामला फाइलों में अटका हुआ था. लेकिन अब फिर से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.

राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें

पढ़ेंः 'वंदे भारत मिशन' के तहत चार चार्टर और 4 फ्लाइट से 704 प्रवासी पहुंचे जयपुर

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज घाटे में चल रही है. रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए कोशिश की जा रही है. रोडवेज के बाड़े में पिछले दिनों करीब 900 नई बसें खरीदी गई थी. ऐसे में अब इलेक्ट्रॉनिक बसों के लाने की तैयारी की जा रही है.

रोडवेज में जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक बसें भी नजर आएंगी. शुरुआत में 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें लाई जा रही है. यह बस बीकानेर हाउस दिल्ली रूट में शुरू करने की तैयारी की जा रही है. रोडवेज बस पूरी सेवाएं देंगी. उन्होंने कहा कि अभी प्राइवेट बसों का भी टैक्स माफ किया गया है. कांग्रेस की नीति, नियत और सोच जनता के दुख दर्द के साथ जुड़ी हुई है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि कोरोना संकट का दौर चल रहा है. इस दौर में रोडवेज के सामने बड़ी चुनौतियां है. हिंदुस्तान में राजस्थान रोडवेज एकमात्र ऐसी सर्विस है, जो सबसे अच्छी सर्विस दे रही है. कोरोना संकट में भी राजस्थान रोडवेज के ड्राइवर, कंडक्टर और पूरा स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई है.

प्रवासी श्रमिकों को अपने घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल बसों का संचालन किया गया, तो वहीं हरिद्वार के लिए मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवाओं का संचालन भी किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.

पढ़ेंः जयपुर: शहर में 48 थाना इलाकों के 224 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

जबकि क्रूड ऑयल के दाम कम है. वहीं केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम ज्यादा बढ़ा दिए हैं. आजादी के बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल इतना महंगा हुआ है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.