जयपुर. प्रदेश में बीती रात आए आंधी और बरसात के चलते प्रदेश भर में कई स्थानों पर बिजली का तंत्र भी गड़बड़ा गया. अकेले जयपुर शहर में ही देर रात आए अंधड़ और बरसात से करीब 300 स्थानों पर बिजली बंद की शिकायतें सामने आई.
दर्ज हुई शिकायतों के बाद डिस्कॉम इंजीनियर व कर्मचारियों की टीम फील्ड में पहुंचकर समस्या के समाधान में जुट गई. जयपुर शहर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार अधिकतर स्थानों पर सुबह 12 बजे तक समस्याओं का समाधान कर दिया गया. आंधी और बरसात के चलते बिजली कटने की अधिकतर शिकायतें जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में आई. ये आंकड़ा 300 से अधिक का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा, CM गहलोत ने दिए आंकलन करने के निर्देश
अधिकतर क्षेत्रों में आंधी के चलते बिजली के तार टूटने और उन पर पेड़ गिरने की शिकायतें थी. वहीं कई जगह ट्रिपिंग की शिकायत भी सामने आई. फिलहाल आंधी के कारण गड़बड़ाया बिजली का तंत्र अब दुरुस्त किया जा चुका है.