जयपुर. नए बिजली कनेक्शन और भार वृद्धि के मामलों में उपभोक्ताओं को जारी डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा कराने की तिथि 30 जून 2021 कर दी गई है.
इस तरह डिस्कॉम ने कोरोना महामारी के संकट से जूझने वाले बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी है. कोरोना की दूसरी लहर के कारण राजस्थान में लॉक डाउन लगा था. इसके कारण कई उपभोक्ता नए कनेक्शन और भार वृद्धि के मामलों में डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा नहीं करा सके थे.
विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष दिनेश कुमार बताया कि उपभोक्ताओं ने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल से 18 जून, 2021 तक निर्धारित थी. जो उपभोक्ता इस दौरान राशि जमा कराने से चूक गए वे अब 30 जून 2021 तक डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा करा सकते हैं.