जयपुर. राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. दोपहर बाद तक राजस्थान वक्फ बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और समाज सेवी खानू खान ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है और उनका वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बनना भी तय माना जा रहा है.
सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई और यह प्रक्रिया 12 बजे तक चलेगी. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और जरुरत पड़ी तो दोपहर बाद 3 बजे से 5 तक मतदान प्रक्रिया भी होगी. लंबे समय बाद जयपुर के ज्योति नगर स्थित राजस्थान वक्फ बोर्ड कार्यालय में सोमवार को काफी गहमा-गहमी रही. विधायक रफीक खान, पूर्व सांसद अश्क अली टांक और खानू खान सुबह एक साथ वक्फ बोर्ड कार्यालय पहुंचे. वहीं नेताओं ने कहा कि एक राय होकर एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा और इशारों-इशारों में नेताओं ने खानू खान का नाम भी लिया कि हमारी ओर से खानू खान ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
पढ़ेंः जयपुर में मुस्लिम समाज का हुआ परिचय सम्मेलन, अलग - अलग राज्यों से पहुंचे युवक युवतियां
इस पूरी चुनाव प्रक्रिया के लिए जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को चुनाव अधिकारी बनाया गया है. फिलहाल राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. दोपहर बाद ही अध्यक्ष पद के लिए पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.