जयपुर. राजस्थानी के एमडी रोड स्थित जयपुर की सबसे पुरानी स्कूल मुस्लिम स्कूल में शनिवार को चुनाव आयोजित हो रहे हैं. यह आम चुनाव प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो शाम को 4 बजे तक जारी रहेगी. यह तमाम चुनाव अंजुमन तालीमुल मुस्लिम संस्था के लिए होने वाले हैं. 11 सौ से ज्यादा वोटर्स यहां पर अपने 60 पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे. लेकिन जिस तरीके से चुनाव प्रक्रिया आयोजित की जा रही है.
ऐसे में इस प्रक्रिया के बारे में मीडिया को किसी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी गई. जिससे साफ तौर पर एक बड़ा सवाल यहां पर खड़ा हो रहा है. जो भी उम्मीदवार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह भी मीडिया को इस तमाम प्रक्रिया के बारे में नहीं बताने से कहीं ना कहीं नाराज नजर आ रहे हैं और अपना दर्द का इजहार ईटीवी भारत के साथ कर रहे है.
56 साल से काबिज हैं
उम्मीदवार रफीक गारनेट ने बताया कि यह चुनावी प्रक्रिया पिछले 15 सालों में एक बार हो रही है. अंजुमन तालीमुल मुस्लिमीन संस्था के जो सदर और सचिव हैं, वह इस संस्था में काफी समय से है. उन्होंने मीडिया तो दूर आम आदमी को भी इस बारे में जानकारी नहीं दी, जो अपने आप में सवालिया निशान खड़ी करती हुई नजर आ रही है. रफीक का कहना है कि जो भी पदाधिकारी है वह सभी लोग अपना उल्लू यहां पर सीधा करने के लिए बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि 15 साल पहले जो भी चुनाव हुए थे. वह चुनाव में सचिव और सदर ने अपने-अपने लोगों को चुन लिया और इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं दी.