ETV Bharat / city

नगर निकाय चुनाव-2020ः चुनाव आयुक्त की कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस, तैयारियों की समीक्षा - Jaipur News

प्रदेश के 6 नवगठित नगर निगमों में आगामी चुनाव के संबंध में गुरुवार को आयुक्त पीएस मेहरा ने संबंधित जिला कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की समीक्षा ली. इस दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

नगर निकाय चुनाव 2020, Election Preparation Review
चुनाव आयुक्त ने जिला कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर की तैयारियों की समीक्षा
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:46 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 3 जिलों की 6 नवगठित नगर निगमों में आगामी चुनाव के संबंध में गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने संबंधित जिला कलेक्टर और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंस में आयुक्त ने कहा कि सभी जिलों में परिसीमन के बाद वार्डों में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में मतदान केंद्र भी नए बनेंगे.

चुनाव आयुक्त ने जिला कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर की तैयारियों की समीक्षा

आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर्स को सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशन हो जाएगा. इसके बाद से निगमों के निवासी जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है और पात्र हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे.

पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया ने गिनाई प्रदेश सरकार की नाकामियां, सदन में रखे तुलनात्मक आंकड़े

मेहरा ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि प्रगणक (बीएलओ) विशेष अभियान की तिथि 16 और 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक और अन्य दिवसों में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर बैठकर आवेदन लें. इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए.

आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि यदि मतदाता सूची पूरी सजगता के साथ तैयार की जाए, तो चुनाव प्रक्रिया बेहद सहज हो जाती है. कई बार मतदाता सूची में संशोधन के दौरान कई बार ना चाहते हुए भी या फिर तकनीकी कारणों से मतदाताओं के नाम छूट जाते हैं. अंतिम समय में इन्हें जोड़ना भी संभव नहीं हो पाता. ऐसे में सभी अधिकारी पूर्ण सजगता के साथ मतदाता सूचियों का कार्य करें.

पढ़ें- टिड्डी राहत के लिए 100 करोड़ रिलीज, इंश्योरेंस का मिलेगा फायदा, 500 करोड़ जमा कराए गए : CM अशोक गहलोत

इस मौके पर प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी की प्रगति की समीक्षा, प्रारूप मतदाता सूची के सही होने संबधी प्रमाण पत्र प्रेषित करने के संबंध में, प्रगणकों एवं ईआरओ और एईआरओ की ओर से मतदाताओं के भौतिक सत्यापन किए जाने के संबंध में और संबंधित क्षेत्र के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में होने की सुनिश्चितता जैसे कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. गौरतलब है कि प्रदेश की 6 नवगठित नगर निगम जयपुर हेरिटेज, जयपुर ग्रेटर, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण में आगामी मार्च-अप्रैल महीने में चुनाव करवाए जाएंगे.

जयपुर. प्रदेश के 3 जिलों की 6 नवगठित नगर निगमों में आगामी चुनाव के संबंध में गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने संबंधित जिला कलेक्टर और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंस में आयुक्त ने कहा कि सभी जिलों में परिसीमन के बाद वार्डों में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में मतदान केंद्र भी नए बनेंगे.

चुनाव आयुक्त ने जिला कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर की तैयारियों की समीक्षा

आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर्स को सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशन हो जाएगा. इसके बाद से निगमों के निवासी जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है और पात्र हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे.

पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया ने गिनाई प्रदेश सरकार की नाकामियां, सदन में रखे तुलनात्मक आंकड़े

मेहरा ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि प्रगणक (बीएलओ) विशेष अभियान की तिथि 16 और 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक और अन्य दिवसों में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर बैठकर आवेदन लें. इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए.

आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि यदि मतदाता सूची पूरी सजगता के साथ तैयार की जाए, तो चुनाव प्रक्रिया बेहद सहज हो जाती है. कई बार मतदाता सूची में संशोधन के दौरान कई बार ना चाहते हुए भी या फिर तकनीकी कारणों से मतदाताओं के नाम छूट जाते हैं. अंतिम समय में इन्हें जोड़ना भी संभव नहीं हो पाता. ऐसे में सभी अधिकारी पूर्ण सजगता के साथ मतदाता सूचियों का कार्य करें.

पढ़ें- टिड्डी राहत के लिए 100 करोड़ रिलीज, इंश्योरेंस का मिलेगा फायदा, 500 करोड़ जमा कराए गए : CM अशोक गहलोत

इस मौके पर प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी की प्रगति की समीक्षा, प्रारूप मतदाता सूची के सही होने संबधी प्रमाण पत्र प्रेषित करने के संबंध में, प्रगणकों एवं ईआरओ और एईआरओ की ओर से मतदाताओं के भौतिक सत्यापन किए जाने के संबंध में और संबंधित क्षेत्र के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में होने की सुनिश्चितता जैसे कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. गौरतलब है कि प्रदेश की 6 नवगठित नगर निगम जयपुर हेरिटेज, जयपुर ग्रेटर, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण में आगामी मार्च-अप्रैल महीने में चुनाव करवाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.