ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव तैयारी : कानून व्यवस्था को लेकर चुनाव आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश - Election Commissioner holds meeting with police officers

आगामी पंचायती राज चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने बैठक की. साथ ही सुरक्षा इंतजामों को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Panchayat Election Preparation, Election Commissioner meeting regarding panchayat elections, Election Commissioner holds meeting with police officers, पंचायत चुनाव तैयारी
पंचायत चुनाव तैयारियों को लेकर चुनाव आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 3:00 AM IST

जयपुर. राज्य में आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सचिवालय में हुई इस बैठक में पंचायत आम चुनाव-2020 के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता, उनके नियोजन की कार्ययोजना और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. चुनावी क्षेत्रों में पर्याप्त होमगार्ड्स की उपलब्धता, अन्य राज्यों से पुलिस फोर्स लेने और बजट सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

पंचायत चुनाव तैयारियों को लेकर चुनाव आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

आयुक्त ने पुलिस विभाग को उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र भरने और रिटर्निंग ऑफिसर सहित मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मेहरा ने कहा कि आयोग स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत आम चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भिक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके.

यह भी पढ़ें : चुनाव आयुक्त ने संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों की ली समीक्षा

पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पुलिस व कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवा लिए जाएंगे. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एमएल लाठर, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, गृह विभाग के विशिष्ट सचिव पीसी बैरवाल, आयोग सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित, उप सचिव अशोक जैन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

जयपुर. राज्य में आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सचिवालय में हुई इस बैठक में पंचायत आम चुनाव-2020 के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता, उनके नियोजन की कार्ययोजना और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. चुनावी क्षेत्रों में पर्याप्त होमगार्ड्स की उपलब्धता, अन्य राज्यों से पुलिस फोर्स लेने और बजट सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

पंचायत चुनाव तैयारियों को लेकर चुनाव आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

आयुक्त ने पुलिस विभाग को उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र भरने और रिटर्निंग ऑफिसर सहित मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मेहरा ने कहा कि आयोग स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत आम चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भिक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके.

यह भी पढ़ें : चुनाव आयुक्त ने संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों की ली समीक्षा

पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पुलिस व कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवा लिए जाएंगे. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एमएल लाठर, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, गृह विभाग के विशिष्ट सचिव पीसी बैरवाल, आयोग सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित, उप सचिव अशोक जैन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

Intro:_पंचायत आम चुनाव-2020_
कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने की बैठक

जयपुर,

एंकर:- राज्य में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए आज राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
सचिवालय में हुई बैठक में पंचायत आम चुनाव-2020 के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता उनके नियोजन की कार्ययोजना और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। चुनावी क्षेत्रों में पर्याप्त होमगार्ड्स की उपलब्धता, अन्य राज्यों से पुलिस फोर्स लेने और बजट सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा बलों की उपलब्धता को देखते हुए पंचायत और जिला परिषद के चुनाव तीन चरणों में रखने का प्रस्ताव रखा।
आयुक्त ने पुलिस विभाग को उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र भरने और रिटर्निंग ऑफिसर सहित मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मेहरा ने कहा कि आयोग स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत आम चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके।
पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पुलिस व कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी और चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवा लिए जाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एमएल लाठर, पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया, गृह विभाग के विशिष्ट सचिव पीसी बेरवाल, आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित, उप सचिव श्री अशोक जैन सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।Body:VoConclusion:Vi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.