जयपुर. राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से लगातार चुनाव आयोग से एक मांग की जा रही थी. उनकी मांग थी कि जैसे हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में हुआ था. उससे बचने के लिए राजस्थान के सभी विधायकों को वोट देने के लिए अलग पेन दिया जाए. इस मांग को गुरुवार को राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया.
ऐसे में अब राजस्थान देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां हर विधायक को अपना मत देने के लिए अलग से पेन मिलेगा. इससे पहले खास स्याही का एक पेन राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए मिलता था. जिससे सभी विधायक मत देते थे, लेकिन हरियाणा में 5 साल पहले पेन की अदला-बदली से हुए मतों में गड़बड़ी के बाद राजस्थान में यह मांग मुख्य सचेतक की ओर से की गई थी. जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
पढ़ेंः कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा का बयान, कहा- किसी ने भी प्रलोभन देने का प्रयास नहीं किया
वहीं, राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बताया कि बीएसपी की ओर से जो याचिका चुनाव आयोग में की गई थी. जिसमें बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को बीएसपी का सदस्य माना जाने और उनका वोट देते समय बसपा का ही पोलिंग एजेंट बैठाया जाने की मांग थी. लेकिन इस मांग को चुनाव आयोग की ओर से यह कहते हुए खारिज किया गया है कि यह मामला स्पीकर के फैसले का रिव्यू होगा. जिसे करने से चुनाव आयोग ने इनकार कर दिया है. ऐसे में यह याचिका खारिज हो गई है.
वहीं गुरुवार को रिसोर्ट जेडब्ल्यू मैरियट में हुए मॉक पोल में कांग्रेस पार्टी के 120 सदस्यों ने मॉक पोल के जरिए वोट किया और किसी का भी वोट गलत नहीं पड़ा है. हालांकि 125 कांग्रेस के कुल वोट थे, जिनमें से मास्टर भंवरलाल मेघवाल का वोट नहीं होगा, क्यों कि वह बीमार है. स्पीकर सीपी जोशी के विवेक पर निर्भर करेगा कि वह मतदान करते हैं या नहीं.