ETV Bharat / city

जयपुर : जोश के साथ शहरी सरकार चुनने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता, कहा- भ्रष्टाचार का हो खात्मा - Rajasthan News

जयपुर ग्रेटर नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को युवा और बुजुर्ग बड़े उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए वोट दिया है. भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म होना चाहिए. वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए.

Jaipur News, Elders voted, बुजुर्ग मतदाता, जयपुर ग्रेटर नगर निगम, नगर निगम चुनाव
जयपुर में बुजुर्गों ने उत्साह के साथ किया मतदान
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:06 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुआ. युवा और बुजुर्ग बड़े उत्साह के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई. मतदान करने पहुंच रहे. सभी मतदाताओं को सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर प्रवेश गया, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो.

जयपुर में बुजुर्गों ने उत्साह के साथ किया मतदान

कोरोना काल में सुरक्षा के साथ बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान करने में अपना जोश और उत्साह दिखाया. सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही बुजुर्ग मतदाता सबसे पहले अपना मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचते नजर आए. ज्यादातर बुजुर्ग मतदाताओ ने भीड़भाड़ से बचने के लिए सुबह जल्दी पहुंचकर मतदान किया.

पढ़ें: जालोर: रानीवाड़ा में चलाया गया आवाज अभियान, महिलाओं को बताए गए उनके अधिकार

इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए वोट दिया है. जयपुर शहर को स्मार्ट सिटी डिक्लेअर किया गया है. इसी तरह शहर का विकास भी होना चाहिए. साफ सफाई की व्यवस्थाएं अच्छी होनी चाहिए. भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म होना चाहिए. बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि चुनकर आए जो आमजन की समस्याओं का समाधान करें. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में सड़क और पानी की ज्यादातर समस्याएं हैं. साथ ही रोड लाइट भी नहीं होने से कई अपराधिक गतिविधियां होने की संभावनाएं बनी रहती है. ऐसे में जनप्रतिनिधि जनता का हित करने वाला हो और हमेशा जनता के साथ तैयार खड़ा रहे.

पढ़ें: दौसाः गुर्जर आंदोलन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, रोकी भरतपुर के गोवर्धन जी जाने वाली रोडवेज बसें

वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए. मतदान केंद्र के अंदर और बाहर पुलिस के जवान तैनात किए गए, जिससे किसी तरह की अशांति ना हो. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा गया. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बनाए गए.

जयपुर. नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुआ. युवा और बुजुर्ग बड़े उत्साह के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई. मतदान करने पहुंच रहे. सभी मतदाताओं को सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर प्रवेश गया, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो.

जयपुर में बुजुर्गों ने उत्साह के साथ किया मतदान

कोरोना काल में सुरक्षा के साथ बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान करने में अपना जोश और उत्साह दिखाया. सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही बुजुर्ग मतदाता सबसे पहले अपना मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचते नजर आए. ज्यादातर बुजुर्ग मतदाताओ ने भीड़भाड़ से बचने के लिए सुबह जल्दी पहुंचकर मतदान किया.

पढ़ें: जालोर: रानीवाड़ा में चलाया गया आवाज अभियान, महिलाओं को बताए गए उनके अधिकार

इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए वोट दिया है. जयपुर शहर को स्मार्ट सिटी डिक्लेअर किया गया है. इसी तरह शहर का विकास भी होना चाहिए. साफ सफाई की व्यवस्थाएं अच्छी होनी चाहिए. भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म होना चाहिए. बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि चुनकर आए जो आमजन की समस्याओं का समाधान करें. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में सड़क और पानी की ज्यादातर समस्याएं हैं. साथ ही रोड लाइट भी नहीं होने से कई अपराधिक गतिविधियां होने की संभावनाएं बनी रहती है. ऐसे में जनप्रतिनिधि जनता का हित करने वाला हो और हमेशा जनता के साथ तैयार खड़ा रहे.

पढ़ें: दौसाः गुर्जर आंदोलन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, रोकी भरतपुर के गोवर्धन जी जाने वाली रोडवेज बसें

वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए. मतदान केंद्र के अंदर और बाहर पुलिस के जवान तैनात किए गए, जिससे किसी तरह की अशांति ना हो. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा गया. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बनाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.