जयपुर. दो साल के एक लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा (EID celebrated in Rajasthan) है. इस मौके पर ईदगाहों, मस्जिदों, दरगाहों सहित अन्य जगहों पर ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई. ईद की विशेष नमाज को अदा करने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचे. वहीं राजधानी जयपुर के दिल्ली हाईवे स्थित ईदगाह में सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ईद की नमाज अदा करवाई गई. राजस्थान चीफ काजी खालिद उस्मानी ने यहां पर दो साल बाद सामूहिक रूप से ईद की विशेष नमाज अदा करवाई.
नजर आई साम्प्रदायिक सौर्हाद की मिसाल: राजधानी जयपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी नजर आई. ईदगाह के बाहर नमाजियों पर हिन्दूओं ने पुष्प वर्षा की. हिंदुओं ने मुस्लिम लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी. लोगों में चर्चा रही कि कुछ लोग इस एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सकते. आपको बता दें कि हाल ही में राजधानी जयपुर के गलता थाना इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से पुष्प वर्षा की गई थी.
पढ़ें: ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती आज, CM ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
महेश जोशी, रफीक खान, अमीन कागजी भी हुए विशेष नमाज में शामिल: जलदाय मंत्री महेश जोशी, कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भी ईदगाह में विशेष नमाज में शामिल (Congress leaders participate in EID celebration) हुए. जोशी ने कहा कि किसी भी समाज का कोई भी धार्मिक स्थल हो, प्रदेश की गहलोत सरकार उसके विकास में कोई कमी नहीं रखेगी. हाल ही में मुख्यमंत्री ने ईदगाह गोविंद देव जी मंदिर आदि धार्मिक स्थानों के विकास के लिए करोड़ों रुपए का बजट दिया है. उन्होंने ईद के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी और कहा कि सबको मिलजुल कर रहना चाहिए और जनता के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहिए.
पढ़ें: ईद, परशुराम जयंती और आखातीज आज, पुलिस ने कसी कमर...ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी
वहीं कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा कि यही हमारे देश की संस्कृति है कि जब ईद पर नमाज पढ़ी जाती है तो हिंदू लोग फूल बरसाते हैं और जब रामनवमी का जुलूस निकलता है तो मुस्लिम लोग फूल बरसाते हैं. कुछ सांप्रदायिक ताकतों की ओर से देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वे आम जनता को खौफ और भय से मुक्ति दिलाएं. उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहिए कि किसी भी समुदाय पर कोई भी जुल्म नहीं होगा.