ETV Bharat / city

10 महीने बाद खुल रहे शिक्षण संस्थान, स्कूल-कॉलेज में क्या हैं कोरोना से बचाव के इंतजाम, देखें

कोरोना काल में करीब 10 महीने से बंद शिक्षण संस्थानों में सोमवार से एक बार फिर से चहल-पहल दिखाई देगी. 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अभिभावकों की सहमति के बाद स्कूल बुलाया जा सकेगा. निजी स्कूल संचालकों के कहना है कि बच्चों को बुक्स और टिफिन शेयर करने से रोकने के लिए समझाइश की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हर हाल में करवाई जाएगी. इधर, कॉलेज और निजी विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि विद्यार्थियों की बाहरी गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा.

School Opening Guidelines, स्कूल खुलने के गाइडलाइंस
राजस्थान में खुलेंगे स्कूल
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 6:01 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में करीब 10 महीने तक बंद रहे शिक्षण संस्थानों में सोमवार से एक बार फिर चहल-पहल होगी. सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद सोमवार को पहली बार स्कूल कॉलेज खुलेंगे. हालांकि, स्कूलों में फिलहाल कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को ही बुलाया जा रहा है. वह भी अभिभावकों की सहमति के बाद. जबकि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी कल से नियमित रूप से विद्यार्थियों की आवाजाही होगी.

राजस्थान में खुलेंगे स्कूल

ऐसे में सभी शिक्षण संस्थाओं के भवनों को सैनिटाइज किया जा रहा है और कक्षों में पर्याप्त दूरी के साथ विद्यार्थियों को बिठाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. हालांकि, स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना काफी चुनौतीपूर्ण काम माना जा रहा है.

महात्मा ज्योतिबाराव फुले विश्वविद्यालय के वीसी निर्मल पंवार का कहना है कि विद्यार्थियों खासकर हॉस्टलर्स की बाहरी गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा और क्लासरूम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने पर खास जोर दिया जाएगा. इसके साथ ही उनका कहना है कि स्कूल कॉलेज खुलने के साथ ही विद्यार्थी, शिक्षक, स्टाफ, स्कूल-कॉलेज प्रबंधन के साथ ही अभिभावकों को भी सुचारू रूप से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम से कम रहे.

वहीं, अक्षरधाम एकेडमी स्कूल की डायरेक्टर सीमा शर्मा का कहना है कि स्कूल भवनों को सैनिटाइज करवाया गया है और स्कूल में जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही अतिरिक्त मास्क की भी व्यवस्था की जा रही है. उनका कहना है कि विद्यार्थियों को किताबें या अन्य पाठ्यसामग्री और टिफिन आपस में शेयर नहीं करने के लिए समझाइश की जाएगी.

पढ़ें- धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज

सीमा शर्मा का यह भी कहना है कि हालांकि, अभिभावकों की बैठक लेकर स्कूल खुलने पर रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में उन्हें अवगत करवाया गया है. स्कूल खुलने पर बच्चों को भी जरूरी सावधानियों के बारे में अवगत करवाया जाएगा. जिससे किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहे और बच्चे सुरक्षित रहकर पढ़ाई कर सके.

जयपुर. कोरोना काल में करीब 10 महीने तक बंद रहे शिक्षण संस्थानों में सोमवार से एक बार फिर चहल-पहल होगी. सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद सोमवार को पहली बार स्कूल कॉलेज खुलेंगे. हालांकि, स्कूलों में फिलहाल कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को ही बुलाया जा रहा है. वह भी अभिभावकों की सहमति के बाद. जबकि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी कल से नियमित रूप से विद्यार्थियों की आवाजाही होगी.

राजस्थान में खुलेंगे स्कूल

ऐसे में सभी शिक्षण संस्थाओं के भवनों को सैनिटाइज किया जा रहा है और कक्षों में पर्याप्त दूरी के साथ विद्यार्थियों को बिठाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. हालांकि, स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना काफी चुनौतीपूर्ण काम माना जा रहा है.

महात्मा ज्योतिबाराव फुले विश्वविद्यालय के वीसी निर्मल पंवार का कहना है कि विद्यार्थियों खासकर हॉस्टलर्स की बाहरी गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा और क्लासरूम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने पर खास जोर दिया जाएगा. इसके साथ ही उनका कहना है कि स्कूल कॉलेज खुलने के साथ ही विद्यार्थी, शिक्षक, स्टाफ, स्कूल-कॉलेज प्रबंधन के साथ ही अभिभावकों को भी सुचारू रूप से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम से कम रहे.

वहीं, अक्षरधाम एकेडमी स्कूल की डायरेक्टर सीमा शर्मा का कहना है कि स्कूल भवनों को सैनिटाइज करवाया गया है और स्कूल में जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही अतिरिक्त मास्क की भी व्यवस्था की जा रही है. उनका कहना है कि विद्यार्थियों को किताबें या अन्य पाठ्यसामग्री और टिफिन आपस में शेयर नहीं करने के लिए समझाइश की जाएगी.

पढ़ें- धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज

सीमा शर्मा का यह भी कहना है कि हालांकि, अभिभावकों की बैठक लेकर स्कूल खुलने पर रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में उन्हें अवगत करवाया गया है. स्कूल खुलने पर बच्चों को भी जरूरी सावधानियों के बारे में अवगत करवाया जाएगा. जिससे किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं रहे और बच्चे सुरक्षित रहकर पढ़ाई कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.