जयपुर. प्रदेश के शिक्षक संगठनों की गिरदावरी के संबंध में पिछले दिनों शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिए गए बयान को अमलीजामा पहनाने की दिशा में शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. शिक्षक संगठनों की गिरदावरी से पहले शिक्षक संगठनों के साथ इसकी कार्ययोजना तैयार करने को लेकर मंथन किया जाएगा.
इस संबंध में दो चरण में शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की जाएगी. शिक्षा मंत्री और माध्यमिक शिक्षा निदेशक दो चरणों में शिक्षा संगठनों के प्रतिनिधियों से बात करेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा देशों के अनुसार पहली बैठक 16 अप्रैल को बीकानेर में होगी और दूसरी बैठक 22 अप्रैल को शिक्षा संकुल जयपुर में होगी.
यह भी पढ़ें: राज्यों में वैक्सीन की कमी, आयु सीमा को हटाकर सभी को लगना चाहिए टीका: CM गहलोत
इन बैठकों में शिक्षक संगठनों से उनकी सदस्य संख्या और उनके गठन का उद्देश्य पूछा जाएगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में बताया गया है कि इन बैठकों में शिक्षक संगठनों के अध्यक्ष और महामंत्री ही शामिल हो सकेंगे.
आपको बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने शिक्षक संगठनों की गिरदावरी करवाने की बात कही थी. अब विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है.