जयपुर. राजधानी में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जयपुर की ईस्ट जिला पुलिस ने विशेष सर्च ऑपरेशन चलया है. जिसके तहत पुलिस की ओर से प्रताप नगर थाना क्षेत्र में दो अपार्टमेंट में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
इस दौरान दो दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही अपार्टमेंट में रह रहे ऐसे लोग जिनके पास किसी भी तरह के कोई दस्तावेज व पहचान पत्र आदि नहीं है उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही दर्जनों वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं.
डीसीपी ईस्ट डॉ. राहुल जैन ने बताया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए प्रताप नगर थाना इलाके में गुरुवार सुबह 3 बजे से लेकर 7 बजे तक चार थानों कि पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें पुलिस ने द्वारकापुरी और गोदावरी अपार्टमेंट में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया और 30 से ज्यादा संदिग्ध युवक व युवतियों को हिरासत में लिया है.
इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक दो-पहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही अपार्टमेंट की पार्किंग में कई ऐसे वाहन भी खड़े हुए पाए गए जो पिछले एक साल से भी अधिक समय से वहां पर खड़े हुए हैं और उनकी सार संभाल करने वाला कोई भी नहीं है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान बजाज नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुए कुछ दुपहिया वाहन भी पुलिस ने अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े हुए बरामद किए हैं. बता दें कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस की ओर से विशेष सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.