जयपुर. प्रदेश के परिवहन मुख्यालय की ओर से सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों से ई-रवन्ना के चालनों की साढे़ 3 महीने की कार्रवाई के दौरान रिपोर्ट मांगी गई है. जानकारी के मुताबिक, जून, जुलाई, अगस्त और 15 सितंबर तक की रिपोर्ट मांगने पर कोई कार्रवाई नहीं होने से आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
साथ ही अधिकारियों की ओर से आरटीओ और डीटीओ की कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने के लिए एक दूसरे से मोबाइल पर चर्चा की जा रही है. बता दें कि, पूर्व परिवहन आयुक्त राजेश यादव की ओर से ई-रवन्ना की कार्रवाई के आदेश के स्पष्ट नहीं होने से किसी भी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की है.
वर्तमान परिवहन आयुक्त रवि जैन ने सभी आरटीओ और डीटीओ से साढे़ 3 महीने की ई-रवन्ना की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद परिवहन आयुक्त रवि जैन से कार्रवाई के स्पष्ट आदेश नहीं होने और परिवहन के अधिकारी कार्रवाई के आदेश में सामंजस्य होने की बात बताई गई है. वहीं परिवहन आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि, आदेश में किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति नहीं है.
पढ़ें: शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए ऑनलाइन किए जाएंगे आवेदन, तृतीय श्रेणी के तबादलों पर फिलहाल रहेगी रोक
साथ ही उन्होंने कहा कि, ई-रवन्ना की कार्रवाई के लिए खान एवं भू-विज्ञान विभाग के पूर्व सिस्टम व परिवहन विभाग के वाहन सॉफ्टवेयर को इंटीग्रेट किया गया है. और ई- रवन्ना जारी किए जाने की स्थिति में विभाग के अधिकारियों को SMS और ईमेल के द्वारा मैसेज भेजा जा रहा है. ऐसे में परिवहन विभाग के अधिकारी की सूचना लोडिंग और अधिक लोडिंग होने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई के लिए भी अधिकृत है.